रोमांचक मैच में दिल्ली को सात विकेट से हराकर मुंबई इडियंस ने जीता पहला डब्ल्यूपीएल
मुंबई इंडियंस ने रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर पहला वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के कारण तुलनात्मक रूप से मिले आसान 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही, जब तानिया भाटिया (4) दूसरे ही ओवर में आउट हो गयीं, तो थोड़ी ही देर बाद हेली मैथ्यूज (14) भी साथ छोड़ गयीं। यहां से पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली नैट स्काइवर ब्रंट (नाबाद 60) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (37) ने उपयोगी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की खिताबी जीत को आसान बना दिया। पारी के 20वें ओवर में स्काइवर ने कैप्सी को चौका जड़ा, तो मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते हुए वीमेंस लीग का पहला खिताब अपनी झोली में डाल लिया। मेली केर (14) दूसरे छोर पर नाबाद रहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद दिल्ली की शुरुआत खराब रही। पारी के दूसरे ही ओवर में आतिशी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (11) आउट हुई और इसके साथ ही दिल्ली के नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाली वोंग ने एलाइस कैप्सी (0) और जेमिमा रॉड्रिगुएज (9) को सस्ते में चलता कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्सन करने वाली मैरेजिन कैप्प (18) भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकीं, तो ऑफ स्पिनर मैथ्यूज ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को दहायी का आंकड़ा न छूने देते हुए नियमित अंतराल पर तीन विकेट चटकाए। दिल्ली का स्कोर 9 विकेट पर 79 रन हो गया। जब ऐसा लग रहा था कि कैपिटल्स सौ का भी आकंड़ा नहीं छू पाएंगे, तो शिखा पांडेय (नाबाद 27) और नबर ग्यारह बल्लेबाज राधा यादव (नाबाद 27) ने आखिरी विकेट के लिए 51 रन की अहम साझेदारी करते हुए कैपिटल्स को कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 131 का स्कोर दिला दिया। मुंबई इंडियंस के लिए यह स्कोर आसान साबित हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली कैपिटल्स
1. मेग लैनिंग (कप्तान) 2. शेफाली वर्मा 3. जेमिमा रॉड्रिगुएज 4. मैरिजेन कैप्प 5. एलिस कैप्सी 6. जेस जोनासेन 7. अरुंधति रेड्डी 8. शिखा पांडेय 9. तानिया भाटिया (विकेटकीपर) 10. राधा यादव 11. मिन्नु मनी
मुंबई इंडियंस
1. हरमनप्रीत कौर (कप्तान) 2. यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर) 3. हेली मैथ्यूज 4. नैट स्काइवर-ब्रंट 5. एमिला केर 6. पूजा वस्त्राकर 7. एसी वोंग 8. अमनजोत कौर 9. हुमैरा काजी 10. जिंटिमैनी कैलिटा 11. साइका इशाक

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।