एमएस धोनी फिल्म के सह कलाकार संदीप नाहर ने की आत्महत्या, मौत से पहले फेसबुक पर डाला वीडियो मैसेज

‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म में काम करने वाले एक और कलाकार ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले पिछले साल 14 जून, 2020 को इस फिल्म के मुख्य कलाकार सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अब ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ और केसरी जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता संदीप नाहर के मुंबई में कथित रूप से खुदकुशी कर लेने की खबर है। पुलिस के मुताबिक अभिनेता संदीप नाहर ने मुंबई के गोरेगांव के अपने घर में खुदकुशी कर ली।
मुंबई पुलिस के अनुसार अभिनेता का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था और इसी वजह से परेशान होकर संदीप ने फेसबुक पर खुदकुशी की बात लिखी। साथ ही अपना वीडियो मैसेज भी अपलोड किया। साइबर पुलिस को जैसे ही वायरल मैसेज की जानकारी मिली उन्होंने फेसबुक से संपर्क कर उस तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक संदीप ने खुदकुशी कर ली थी। गोरेगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अक्षय कुमार की ‘केसरी’ और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों में संदीप नाहर काम कर चुके थे। अभिनेता गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट में अचेत अवस्था में मिले। उनकी पत्नी कंचन और उनके दोस्तों ने उन्हें एसवीआर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और मामले की जांच की जा रही है।
सुशांत राजपूत की मौत पर उठे थे सवाल
गौरतलब है कि ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ के मुख्य कलाकार एवं बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को दोपहर में मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर मृत पाये गए। मुंबई पुलिस के अनुसार उन्होंने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की। उनके अनुसार वे पिछले छह महीने से अवसाद में थे। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्टों के अनुसार उनकी मृत्यु “दम घुटने” से हुई। मुंबई पुलिस ने इस केस की जांच शुरू
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
ओह, बहुत दुखद, यह क्या हो रहा है