सांसद अनिल बलूनी ने उड़ाई कांग्रेस की हवाई, ट्विट किया- कांग्रेस के कद्दावर नेता करेंगे भाजपा ज्वाइन, एक बजे खुलेगा सस्पेंस, त्रिवेंद्र भी दिल्ली में
भाजपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने बुधवार दोपहर एक बजे के लिए सभी को सस्पेंस में डाल दिया है। सांसद अनिल बलूनी ने एक ट्विट किया, इससे कांग्रेस की हवाइयां उड़नी स्वाभाविक है।

राज्यसभा सदस्य के इस ट्विट से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं में भी खलबली मची है। सभी सिर्फ कयास लगा रहे हैं। आखिर सस्पेंस दोपहर एक बजे खुल जाएगा। कांग्रेस की इस हस्ती को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे।
गौरतलब है कि अगले साल जनवरी माह में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें यूपी और उत्तराखंड राज्य भी हैं। इसे लेकर अब भाजपा चुनाव मैदान में कूदने की रणनीति बना रही है। साथ ही लोगों के बीच जाने के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय नेता प्रदेशों के वरिष्ठ नेता, विधायकों और सांसदों के साथ बार बार वर्चुअली जुड़कर दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसी के तहत अब दूसरे दलों से उठापटक की राजनीति भी शुरू हो चुकी है।
वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनके दिल्ली में अचानक डेरा जमाने के भी राजनीतिक दृष्टि से कई कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत तीन दिन के दिल्ली दौरे से गत दिवस ही उत्तराखंड लौटे थे। उन्होंने भी पीएम मोदी सहित कई कद्दावर नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी।