उत्तरकाशी त्रासदी पर सांसद अजय भट्ट का बेतुका बयान, कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने बताया संवेदनहीनता का शर्मनाक उदाहरण

उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से आई तबाही के बाद नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने उत्तरकाशी की त्रासदी पर कहा कि जब विकास कार्य चलता है तो थोड़ी बहुत परेशानी होती है। प्रकृति की मार को रोकने का हमारे पास कोई साधन नहीं है। बादल फटना आम बात इसमें सिर्फ बचाव किया जा सकता है। अब सांसद के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मुद्दा बना दिया है। देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बयान को संवेदनहीनता का शर्मनाक उदाहरण बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में पांच अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही मची। पहली सूचना के मुताबिक, चार लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की खबर आई। अब एक शव और बरामद किया गया है। वहीं, कई लोगों के मलबे में दबे होने या फिर जल बहाव में बहने की भी आशंका है। हालांकि, लापता लोगों का आंकड़ा अभी तक सरकार ने जारी नहीं किया है। वहीं, मौके पर सुरक्षा बलों ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, बीजेपी सांसद ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए धराली की घटना पर दुख जताया और दावा किया कि हमारी सरकार लगातार राहत एवं बचाव कार्य कर रही है। अजय भट्ट ने कहा कि धराली की घटना दुखद हैं। हम सब बहुत दुखी हैं। घटना पर पीएम पल पल खबर ले रहें। हर चीज को देख रहे हैं। मुख्यमंत्री उनके संपर्क में बने हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है। अगर व्यवस्था में कमी है तो उसे तुरंत दूर किया जा रहा है। उन्होंने पर्यटकों से ऐसे मौसम में पहाड़ों पर आने से बचने की अपील की और कहा कि इस मौसम में परेशानी होती कब बादल फट जाए कब मौसम बदल जाए, कुछ पता नहीं। जो गाइडलाइन हमारी सरकार की तरफ से आए उसे माने और जिद ना करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सांसद का बयान यहां तक तो ठीक रहा, लेकिन उन्होंने एक बात ऐसी बोली कि जो किसी को भी चुभ सकती है। उन्होंने उत्तरकाशी की त्रासदी पर कहा कि जब विकास कार्य चलता है तो थोड़ी बहुत परेशानी होती है। प्रकृति की मार को रोकने का हमारे पास कोई साधन नहीं है। बादल फटना आम बात इसमें सिर्फ बचाव किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः देखें दिल दहलाने वाले वीडियोः उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, चार की मौत, कई लापता
लालचंद शर्मा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
सांसद के बयान पर देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक बयान में उन्होंने कहा कि आपदा ने कई परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी। किसी ने अपनों को खोया, किसी का घर-बार बर्बाद हुआ। कई की रोज़ी-रोटी छिन गई। ऐसे भयावह हालात में नैनीताल से भाजपा सांसद अजय भट्ट का यह कहना कि जब विकास कार्य चलता है तो थोड़ी बहुत परेशानी होती है, बादल फटना आम बात है, ये बयान न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि पीड़ितों के दर्द का खुला अपमान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि क्या भाजपा नेताओं की नजर में उत्तराखंड की आपदाएं और जनहानि सिर्फ थोड़ी बहुत परेशानी है। क्या उत्तराखंड की जनता की जान का कोई मोल नहीं? यह बयान साफ करता है कि भाजपा नेताओं के लिए इंसान की जान और जनहित से ज्यादा अपनी दिखावटी विकास की राजनीति अहम है। उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि अजय भट्ट तुरंत सार्वजनिक माफी मांगें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे अपने सांसद के इस शर्मनाक बयान से सहमत हैं। साथ ही, उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों के लिए तत्काल मुआवजा और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की जाए। लालचंद शर्मा ने कहा कि यह वक्त पीड़ितों के साथ खड़े होने का है, न कि उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का। भाजपा को समझना होगा कि उत्तराखंड की जनता ऐसे असंवेदनशील रवैये को कभी माफ नहीं करेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।