दिसंबर की सर्दीः पहाड़ों ने ओढ़नी शुरू की बर्फ की चादर, ठंड की चपेट में आया उत्तराखंड, रिमझिम बारिश
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान के कई जिलों में रिमझिम बूंदाबांदी का सिलसिला चल रहा है। ऊंची चोटियां बर्फ की चादरों से ढकनी शुरू हो गई हैं।
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान के कई जिलों में रिमझिम बूंदाबांदी का सिलसिला चल रहा है। ऊंची चोटियां बर्फ की चादरों से ढकनी शुरू हो गई हैं। ऐसे में समूचे उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। चारधाम सहित कुमाऊं के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी का सिलसिला चल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 24 घंटे के भीतर पांच से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज से चार दिन यानी छह दिसंबर तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मौसम का ये हाल छह दिसंबर तक बना रहेगा। सात दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। इन दिनों प्रदेश में तापमान सामान्य से चार पांच डिग्री कम चल रहा है। पहाड़ी क्षेत्र में अधिकतम तापमान छह तक छह सात डिग्री तक कम है और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम है। सात दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक और कमी आएगी। अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। साथ ही हरिद्वार और उधमसिंह नगर में सात और आठ दिसंबर को कोहरा रहेगा। ऐसे में अभी सर्दी और बढ़ेगी। ऐसे में बच्चों और बूढ़ों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है।
उत्तराखंड में गुरुवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत पिथौरागढ़ व बागेश्वर में चोटियों पर हिमपात के दो दौर हो चुके हैं। बागेश्वर में पिंडारी और पिथौरागढ़ में नंदादेवी, हंसलिंग, राजरंभा व पंचाचूली की चोटियों पर हिमपात हुआ। नैनीताल के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फ गिरी, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में दिनभर बादल छाए रहने के बाद पिछली शाम से हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे यहां ठंड में इजाफा हो गया है।
आगामी मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज तीन दिसंबर को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश होगी और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का अनुमान है। चार दिसंबर को एक बार फिर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। इसके बाद अगले दिन मौसम में फिर बदलाव आएगा। पांच दिसंबर को राज्य के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। ऐसे में सर्दी लगातार बढ़ती चली जाएगी। यही नहीं, बर्फबारी का सिलसिला भी जारी रहेगा। पांच दिसंबर को तो तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी की संभावना है। छह को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हालांकि बारिश की एक्टिविटी कुछ कम हो जाएगी। सात दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा।




