उत्तराखंड के चकराता, मसूरी, धनोल्टी में पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, आज भी बारिश और बर्फबारी जारी, कल से बढ़ेगा तापमान
उत्तराखंड में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो गया है। राजधानी दून समेत पहाड़ तक रविवार के बारिश का जो दौर शुरू हुआ, वह सोमवार को भी जारी है। प्रदेशभर में घने बादलों के बीच वर्षा-बर्फबारी हो रही है। इससे एक बार फिर लोग कड़ाके की ठंड से कांप उठे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमपात और हवाओं ने सर्द किया मौसम
चारधाम समेत धनोल्टी, चकराता व मसूरी की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं सोमवार को देहरादून में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। राज्य के लगभग सभी इलाकों में रविवार रात से बारिश हो रही है। चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर रविवार दोपहर बाद हिमपात शुरू हुआ। जो सोमवार तक जारी रहा। निचले हिस्सों में रविवार की शाम से वर्षा हो रही है। इससे प्रदेशभर में तापमान ने गोता लगा गया। सर्द हवाओं ने पहाड़ से मैदान तक ठिठुरन बढ़ा दी। सोमवार को केदारनाथ में भी बर्फबारी हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरकाशी में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, दयारा बुग्याल डोडीताल क्षेत्र में रविवार रात को हिमपात हुआ। बागेश्वर में बादल छाए हुए हैं। वर्षा की संभावना है। उच्च हिमालय क्षेत्र में रुक रुक कर हिमपात की सूचना है। बागेश्वर केपिंडारी, फुरकिया, द्वाली में हिम कर्ण गिरने की सूचना है। ठिठुरन बढ़ गई है। लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। नैनीताल और अल्मोड़ा में बादल छाए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
देहरादून सहित उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को भी बारिश हो रही है। आसमान बादलों से घिरे हैं। सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे सर्दी का ज्यादा अहसास हो रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज सोमवार 30 जनवरी को राज्य के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 2200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर भी जारी रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज का ओरेंज और यलो अलर्ट
आज सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारों का यलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमन
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कल 31 जनवरी से लेकर तीन फरवरी तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। यानि कि इन दिनों बारिश की संभावना कम है। ऐसे में धीरे धीरे तापमान बढ़ने की उम्मीद है और एक बार फिर से सर्दी हल्की पड़ जाएगी। हालांकि 31 जनवरी और एक फरवरी को सुबह के समय राज्य के मैादानी इलाकों में विशेषकर हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। ऐसे में इन दो जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
यदि हम देहरादून के तापमान की बात करें तो सोमवार 30 जनवरी को सुबह पौने 11 बजे देहरादून का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 14 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री रहने की संभावना है। कल से अधिकतम तापमान बढ़ेगा और एक फरवरी तक अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहेगा। इसके बाद दो फरवरी से लेकर छह फरवरी तक अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ से 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इस बीच 30 जनवरी को बारिश रहेगी। साथ ही तीन जनवरी को देहरादून में बादल रहेंगे। अन्य दिनों मौसम साफ रहेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।