कार के खाई में गिरने से मां-बेटे और चालक की मौत, बहू घायल, पिता का श्राद्ध कराकर लौट रहे थे हरिद्वार से
हरिद्वार में पिता का श्राद्ध कराकर वापस गांव लौट रहे व्यक्ति के साथ ही उसकी मां और चालक की दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में परिवार की बहू घायल हो गई। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पाटी निवासी एक परिवार स्व. बलदेव गहतोड़ी का श्राद्ध करने के हरिद्वार गया था। हरिद्वार से लौटते समय पाटी के समीप गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे चालक अल्टोकार से नियंत्रण खो बैठा और कार 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन दुर्घटना होने की खबर मिलते ही गांव के लोग ने रात में घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस, राजस्व विभाग की टीम ने रेसक्यू कर शवों को खाई से बहार निकाला।
हादसे में वाहन में सवार प्रदीप गहतोड़ी (48 वर्ष) पुत्र स्व. बलदेव गहतोड़ी निवासी लड़ा हाल निवास पाटी, प्रदीप की मां देवकी देवी (65 वर्ष), वाहन चालक बसंत गहतोड़ी (53 वर्ष) पुत्र ईश्वरी दत्त ग्राम लड़ा हाल निवास खटीमा की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप की पत्नी मंजू गहतोड़ी (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को आपात काल सेवा 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पातल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। प्रदीप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक के पद तैनात थे और उनके तीन बच्चे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।