मातृ भाषा दिवसः ग्राफिक एरा में शिक्षाविदों ने समझाया भाषा और संस्कृति का महत्व, स्थानीय बोली पर डाला प्रकाश
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में विश्व मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में प्रख्यात संस्कृति शिक्षाविद प्रोफेसर डीआर पुरोहित एवं पहल संस्था के संस्थापक कमला पंत ने उत्तराखंड की लोक भाषा और संस्कृति पर अपना व्याख्यान दिया।

लोक संस्कृति और भाषा के क्षेत्र में काम कर रही पहल संस्था की अध्यक्षा और शिक्षाविद कमला पंत ने कहा कि मातृभाषा दिवस केवलऔपचारिक कार्यक्रम तक सीमित ना रहे, बल्कि हमें इस पर ठोस चिंतन कर मातृभाषा को व्यवहार में लाना होगा। इसकी शुरुआत घर, स्कूलऔर कार्यक्षेत्र में होने चाहिए। वर्चुअल व्याख्यान में ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ जे कुमार, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ ज्योति छाबड़ा, रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया, शिक्षक, छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद थपलियाल ने किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।