चमोली में बाइक खाई में गिरी, नीचे बह रही धौलगंगा, मां बेटा लापता
चमोली गढ़वाल में तपोवन से आगे मलारी की तरफ एक बाइक के खाई में गिरने से मां और बेटा लापता हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया।
घटना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। शलधार के पास बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बाइक में नेपाल मूल के पंकज बहादुर (19 वर्ष) पुत्र स्व. नर बहादुर हाल निवासी सुराई थोटा और उनकी माता मधु देवी (45 वर्ष) थे। बाइक अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई।
सूचना पर जोशीमठ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा मौके पर सर्च अभियान चलाया। लापता व्यक्तियों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। खाई के नीचे धौली गंगा नदी है। संभावना जताई जा रही है कि वे नदी में जा गिरे। रेस्क्यू टीम नदी के किनारे उनकी तलाश कर रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।