उत्तराखंड में अधिकांश हिस्से बादल से घिरे, गंगोत्री हाईवे मलबे से बंद, अगले तीन दिन होगी बारिश, यलो अलर्ट
उत्तराखंड में कुछ दिन मौसम शुष्क रहने के बाद एक बार फिर से बदलने जा रहा है। शुक्रवार 28 मई की सुबह से देहरादून सहित कई इलाके बादलों से घिरने लगे हैं। गरमी चरम पर पहुंचती जा रही है। अब अनुमान है कि हल्की बारिश होगी और गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
चट्टान टूटने से गंगोत्री हाईवे बंद
गगंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी से आगे सुनगर के पास शुक्रवार की सुबह मलबा आने से बंद हो गया है। यहां अचनाक पहाड़ी से चट्टान गिर कर सड़क पर आ गई। स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि आज सुबह 6 बजे अचनाक पहाड़ी से चट्टान का एक हिसा गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गया है। इससे हर्षिल से आ रहे आर्मी के वाहन उस जगह पर फंसे हुए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों के वाहन भी फंसे हुए है। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि उक्त साथ के लिए बीआरओ को बता दिया गया है और मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक आज शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
29 से 31 मई तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 मई को बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। यही नहीं, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत में कहीं कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
30 मई को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिशळ की संभावना है। टिहरी पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
31 मई को पर्वतीय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्र में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
चार्ट से समझिए-क्या है बहुत हल्की, हल्की, मध्यम और भारी बारिश