तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में तीन लाख से ज्यादा कोरोना केस, उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के मिले 25 नए संक्रमित

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में बुधवार 19 जनवरी को कोरोना वायरस के 282970 नए केस और 441 लोगों की मौत, मंगलवार 18 जनवरी को कोरोना के 238018 लाख केस और 310 मरीजों की मौत, सोमवार 17 जनवरी को कोरोना के 258089 नए मामले और 385 लोगों की मौत, रविवार 16 जनवरी को कोरोना वायरस के 271202 केस और 314 मौत, शनिवार 15 जनवरी को कोरोना के 268833 नए मामले और 402 लोगों की मौत, शुक्रवार 14 को कोरोना के 264202 नए मामले और 315 मरीजों की मौत, गुरुवार 13 जनवरी को 247417 नए कोरोना केस और 380 मरीजों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के मिले 25 नए संक्रमित, कोरोना के केस में भी उछाल
उत्तराखंड में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट चिंता बढ़ाने लगा है। एक दिन में 25 नए केस मिले। दून मेडिकल कालेज की लैब में इन सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई है। ऐसे में राज्य में ओमिक्रॉन के कुल केस की संख्या बढ़कर 118 हो गई है। इससे पहले भी राज्य में 93 मरीज ओमिक्रोन ग्रसित मिले थे। वहीं, प्रदेश में लगातार दो दिन से कोरोना के नए केस चार हजार से ज्यादा मिल रहे हैं।
उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि ओमिक्रोन वैरिएंट से ग्रसित सभी मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें अधिकांश में कोविड के हल्के लक्षण थे और ये सभी होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट हल्के लक्षण के साथ मरीज को बीमार कर रहा है, लेकिन इस नए वैरिएंट से पीड़ित व्यक्तियों की अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम है। इससे बचाव के लिए सावधानी व सतर्कता अति आवश्यक है।
उन्होंने सलाह दी है कि सभी लोग अनिवार्य रूप से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं। मास्क जरूर लगाएं और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। यदि किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देते हैं तो परिवार के अन्य सदस्यों से स्वयं को अलग कर ले और तुरंत आइसोलेट हो जाए। कोरोना जांच प्राथमिकता के आधार पर कराए और बिना चिकित्सीय परामर्श दवा ना ले।
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना से छह की मौत
उत्तराखंड में कोरोना कोरोना की तीसरी लहर पीक पर आ चुकी है। लगातार दूसरे दिन चार हजार से ज्यादा कोरोना के नए संक्रमित मिले। साथ ही फिर से छह लोगों की कोरोना से जान चली गई। बुधवार 19 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 4402 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 18 जनवरी को 4482 नए संक्रमित मिले थे। कल भी छह लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। बुधवार को भी छह लोगों की जान गई। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 1154 केंद्रों में 37758 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.19 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7456 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 382133 हो गई है। इनमें से 343753 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1956 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 22962 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7456 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.95 फीसद है। रिकवरी रेट 89.96 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।