आप के बिजली गारंटी अभियान में तीस दिन में दस लाख से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशनः कर्नल कोठियाल
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के बिजली गारंटी अभियान को जनता की ओर से भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महज तीस दिन की अवधि में प्रदेशभर में दस लाख आठ हजार चार सौ पांच लोगों ने आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है। उन्होंने कहा कि इतनी कम अवधि में इतने ज्यादा रजिस्ट्रेशन ये बताता है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी पर और उनके गारंटी पर भरोसा जता रही है।
आप कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बीती 11 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने बिजली को लेकर उत्तराखंडवासियों से जो चार वादे किए थे। प्रदेश की जनता उन पर भरोसा जता रही है। इसमें 2022 में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बिना कटौती के 24 घंटे बिजली, पुराने घरेलू बिल माफ और किसानों को मुफ्त बिजली की गारंटी की बात कही थी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं और इस बात को उत्तराखंड की जनता भी मान रही है।
कर्नल अजय कोठियाल ने बिजली के मुद्दे पर राजनीति कर रही भाजपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस बिजली के मुद्दे पर जनता को भरमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पहले लोगों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात करती है, लेकिन अगले ही दिन इस वादे से मुकर जाती है। इसी तरह कांग्रेस के नेता भी कभी 100 तो कभी 200 यूनिट बिजली देने की बात करते हैं। इन दलों का इस पर कोई साफ स्टैंड नहीं है।
उन्होंने भाजपा-कांग्रेस को तीसरी बार खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि अगर इन दलों के इरादे नेक हैं तो आमने-सामने आकर बिजली को लेकर अपना एजेंडा जनता के सामने रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा की देश के कई राज्यों में सरकार है, पहले वहां मुफ्त बिजली देकर दिखाए। उन्होंने कहा कि हरीश रावत पंजाब राज्य की कांग्रेस के प्रभारी हैं। वहां कांग्रेस की सरकार है। अगर हरीश रावत उत्तराखंड की जनता को मुफ्त बिजली देने को लेकर गंभीर हैं तो पहले पंजाब में मुफ्त बिजली दे कर दिखाएं।
उन्होंने कहा कि कोरी घोषणाओं के जरिए भाजपा-कांग्रेस अब तक देवभूमि की जनता को भरमाते आए हैं, लेकिन अब जनता इन दलों की असलियत जान चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार इन दोनों ही दलों को सबक सिखा कर रहेगी। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि मुफ्त बिजली कोई ‘खैरात’ नहीं बल्कि उत्तराखंड का ‘हक’ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नदियों पर बनने वाले बांधों से देशभर में बिजली मिल रही है। तो उत्तराखंड को अपना हक क्यों नहीं मिलना चाहिए।
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से इस कदर घबराई हुई हैं कि पार्टी के बिजली कैंपेंन को बाधित करने के लिए षडयंत्र रचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे रास्ते में कई अड़चन डाल रही है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं। कर्नल कोठियाल ने कहा कि बिजली के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान दो बार हमें गिरफ्तार किया जा चुका है। हरिद्वार में हमारे कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के लोगों ने मार-पीट की। मगर हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड वासियों को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हम अपना सब कुछ झौंकने के लिए तैयार हैं।





