बीजेपी और कांग्रेस छोड़ 50 से ज्यादा लोग आप में शामिल, दोहराया पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा
हिमाचल प्रदेश के बनीखेत में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी अजय दत्त ने की उपस्थिति में करीब 50 से अधिक लोग कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए।
प्रदेश सह प्रभारी अजय दत्त ने स्पष्ट शब्दों में विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी कर्मचारियों एवं जनता के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और हिमाचल में आम आदमी पार्टी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन का मसला हल कर इसे बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में भ्रष्टाचार बुरी तरह फैल चुका है। जनता के पैसों से दिए जाने वाले टैक्स का दुरपयोग हो रहा है। जयराम सरकार जनता के टैक्स का पैसे का हिसाब देने से भी कतरा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में न सड़कें बनी, न शिक्षा व्यवस्था सुधरी और न ही अस्पतालों की हालत और न ही टूरिज्म के क्षेत्र में कोई विकास हुआ है। अजय दत्त ने चंबा में अनुराग ठाकुर के दौरे को लेकर चुटकी लेते कहा कि इतने साल इनको चंबा की याद नहीं आई। अब चुनाव का समय आते ही इनका चंबा प्रेम जागृत हो उठा। अनुराग बताएं कि हिमचाल के लिए उनका योगदान रहा। चंबा, डलहौजी, बनीखेत के लिए अगर उन्होंने कोई भी एक कार्य किया हो तो बताए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस से पूरी तरह क्षुब्ध है और हिमाचल की जनता ने इस बार ये ठान लिया है कि इस बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी ही बनानी है। मौजूदा दौर में अपने वर्चस्व के लिए जूझती कांग्रेस की हालत बहुत ज्यादा खस्ता है। इस बार आने वाले विधान सभा चुनावों में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच ही होगा। आम आदमी पार्टी सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा -कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त जनता की आम आदमी पार्टी में विश्वास और सहयोग के चलते हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में कामयाब रहेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।