कुमाऊं में जल संस्थान के 2200 से अधिक संविदाकर्मी हड़ताल पर, प्रभावित होने लगी है जलापूर्ति
उत्तराखंड जल संस्थान संविदा-श्रमिक संघ के बैनर तले कुमाऊं की अलग-अलग डिवीजनों में तैनात कर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

जल संस्थान में सालों से संविदा व श्रमिक कैटेगिरी में काम कर रहे कर्मचारियों के आंदोलन से पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ने लगा है। इसका असर जनता पर पड़ रहा है। कुमाऊं के नैनीताल जिले में ही एक बड़ी आबादी को पानी पहुंचाने के लिए नलकूप आपरेटर से लेकर टैंकर चालक की जिम्मेदारी निभाने वाले हल्द्वानी डिवीजन के 170 कर्मचारियों ने काम बंद कर धरना चालू कर रखा है। ऐसे में जल संस्थान के लिए अपने 30 कर्मचारियों से काम करवाना बड़ी चुनौती है। क्योंकि, अधिकांश कर्मी उम्रदराज हैं। जबकि फील्ड कार्य होने के कारण दिन भर दौडऩा पड़ता है।
नलकूप आपरेटर, वाल्व आपरेटर, टैंकर चलाने के अलावा संविदा व श्रमिक वर्ग के कर्मचारियों से मरम्मत भी कराई जाती है। जल संस्थान के पास स्थायी कर्मचारियों की संख्या ज्यादा नहीं होने के कारण आपूर्ति का सुचारु होना संभव नहीं है। वहीं, संघ के हल्द्वानी शाखाध्यक्ष गोविंद आर्य ने बताया कि सुनवाई होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
महानगर हल्द्वानी की पेयजल व्यवस्था लड़खड़ा हो गई। 50 नलकूप तो पूरी तरह बंद रहे। जल संस्थान के सात टैंकर परिसर में खड़े होने की वजह से प्रभावित इलाकों में पानी बांटने के लिए किराये के टैंकरों की संख्या बढ़ानी पड़ी। वहीं, आज से लोगों का आक्रोश भी बढ़ सकता है। कई इलाकों में लोगों ने नलकूप संचालन की जिम्मेदारी खुद लेने की बात तक कह दी। लोगों का कहना है कि पूर्व से आंदोलन तय होने के बावजूद जल संस्थान के अधिकारी जनता का संकट टाल नहीं सके। अफसरों के सभी दावे हवाई साबित हुए।
आपरेटर नहीं होने के कारण नलकूप में ताले लटके रहे। जल संस्थान दफ्तर में लोगों की समस्या सुनने के लिए बनाए गया शिकायती कक्ष भी खाली नजर आया। यहां तैनात आइटीआइ के प्रशिक्षुकों को भी जल संस्थान ने फील्ड ड्यूटी में लगाया था। भीमताल में धरने पर जुटे कर्मचारियों से जीएम व ईई की समझौता वार्ता विफल होने से शुक्रवार से पानी का संकट और बढ़ जाएगा।
हल्द्वानी में जल संस्थान के पास खुद के 75 नलकूप हैं। इसके अलावा सिंचाई के 15 और स्वैप योजना के दस नलकूप भी पानी आपूर्ति में इस्तेमाल किए जाते हैं। कर्मचारियों के संकट की वजह से आधे ज्यादा नलकूप में ताले लगे रहे। कुसुमखेड़ा, पनियाली, लोहरियासाल तल्ला, लोहरियासाल मल्ला, बिठौरिया एक, बिठौरिया दो, छड़ायल सुयाल, छड़ायल नयाबाद, जयदेवपुरम के अलावा बरेली रोड और रामपुर रोड के नलकूप भी ठप रहे।
ताला तोड़ खुद चलाएंगे नलकूप
हिम्मतपुर तल्ला निवासी राकेश भट्ट ने बताया कि नवमी के दिन पानी के संकट की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हिम्मतपुर तल्ला के नलकूप कक्ष के बंद होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, जज फार्म निवासी सामाजिक कार्यकर्ता उमेश बिनवाल ने कहा कि महकमे के अड़िल रूख की वजह से कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं। जल संकट को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों संग मिलकर जर्ज फार्म के नलकूप का ताला तोड़कर संचालन अपने हाथों में लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।