Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 12, 2025

उत्तराखंड में पहुंचने के बाद दो दिन से शांत बैठा है मानसून, कुमाऊं में बारिश, गढ़वाल सूखा

जिस मानसून को लेकर हर साल किसान बेसब्री से इंतजार करते हैं, वह उत्तराखंड में पहुंचकर शांत बैठा है। नतीजन, गढ़वाल मंडल में तो सूखा पड़ा हुआ है। वहीं, कुमाऊं में बीच बीच में हल्की बारिश हो रही है।

जिस मानसून को लेकर हर साल किसान बेसब्री से इंतजार करते हैं, वह उत्तराखंड में पहुंचकर शांत बैठा है। नतीजन, गढ़वाल मंडल में तो सूखा पड़ा हुआ है। वहीं, कुमाऊं में बीच बीच में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दावा किया था कि 13 जून को उत्तराखंड में मानसून पहुंच गया है। साथ ही 14 और 15 जून को कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद अभी ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि मानसून की बारिश शुरू हो गई है। मानसून से पहले जो बारिश हो रही थी, अब उससे भी कम बारिश हो रही है। दो दिन से देहरादून के साथ ही गढ़वाल के कई इलाके सूखे पड़े हैं। वहीं, कुमाऊं में कुछ स्थानों पर रुक रुक कर जरूर बारिश हो रही है।
बुधवार 16 जून की सुबह भी देहरादून सहित गढ़वाल मंडल में हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं, कुमाऊं में मानसून की दस्तक के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं रुक रुक कर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। नैनीताल और रुद्रपुर में बूंदाबादी की सूचना है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तराखंड में पहुंच गया था और इसने पूरे राज्य को कवर कर लिया है। इसके साथ ही ये हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जून तक उत्तराखंड के अनेक स्थान में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इसके बाद कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक उत्तराखंड में 16 से 17 जून तक पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग में कहीं कहीं भारी बारिश संभावना है। इन दिन दिने के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यदि तापमान की बात करें तो इन दिनों उत्तराखंड में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री नीचे चल रहा है। आने वाले दिनों में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेंटीग्रेड नीचे रहेगा।
उन्होंने बताया कि 16 जून को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।
17 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान है। कुमाऊं संभाग में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। 18 जून को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के कुछ स्थानों मे तथा गढ़वाल मंडल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 19 जून उत्तराखंड राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Jak a kdy používat syrovátku s rajčaty: nejlepší Změna klimatu ztrojnásobila počet úmrtí Jak uvařit kukuřici za 3 minuty bez vody a hrnce Dvě zlatá pravidla pro skvělou úrodu rajčat: Phytophthora Stejný recept na rychlý kvas ze sudu" - článek z Zkušené hospodyňky ji používají již dlouho: Co dává syrovátka pro rajčata: Kdy a Jak dlouho Jaké esenciální oleje si vzít Pěstování silných květinových Jak okamžitě odstranit vodní Určitě nešnější a nezvadně jak uchovat česnek Jak pochopit, Kvestování orchidejí jako hodinek: Jakým