दशहरा और दिवाली का मोदी सरकार ने दिया गिफ्ट, गैस सिलेंडर की कीमतों में किया बदलाव, मना लो खुशियां
अभी नवरात्र की शुरुआत भी नहीं हुई है। तीन अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसके बाद दशहरा और दिवाली पर्व भी हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने देशवासियों को इन त्योगार का बड़ा गिफ्ट जनता को दिया है। इसके लिए समर्थक खुशियां मना सकते हो, लेकिन ये तय है कि दिवाली की मिठाई कड़वेपन का अहसास देने वाली है। कारण ये है कि आज यानी एक अक्टूबर 2024 से सरकारी ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया। यह इजाफा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में किया गया। इस सिलेंडर को हलवाई भट्ठी का भी सिलेंडर कहते हैं। ऐसे में साफ है कि होटल, ढाबों और हलवाई की दुकानों में बिकने वाली सामग्री के दाम बढ़ने तय हैं। यहां ये बात भी गौर करने लायक है कि 21 सितम्बर को जम्मू पहुंचे अमित शाह (Amit Shah) ने चुनावी रैली के दौरान एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने मुस्लिम त्योहारों यानि ईद और मुहर्रम पर फ्री सिलेंडर (Free Gas Cylinder) देने की घोषणा की थी। अब इन सिलेंडरों की कीमत हम और आपकी जेब से निकालने का खेल शुरू हो चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। मतलब कि यह कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। देश की सबसे बड़ी सरकारी ऑयल कंपनी IOCL की वेबसाइट के मुताबिक आज एक अक्टूबर 2024 से ने रेट्स लागू हो गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हर माह की पहली तारीख में होता है बदलाव
ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तरीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। यह बदलाव इसलिए लोगों को झटका देने वाला है कि आगामी गुरुवार यानी तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इसके 10 दिन बाद ही दशहरा होगा। इसके 15 दिन बाद दिवाली और छह दिन बाद छठ जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं। गैस सिलेंडर का महंगा होने से होटल और ढाबों पर खाने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानें आपके शहर में क्या हैं नए रेट्स
इंडियन ऑयल द्वारा जारी लेटेस्ट दर के अनुसार, 1 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 1644 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1802.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1850.50 रुपये और चेन्नई में यह बढ़कर 1903 रुपये हो गया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 19 केजी के सिलेंडर की कीमत 1796 रुपये हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी अपनी पुरानी दर 803 रुपये प्रति सिलेंडरपर उपलब्ध है। वहीं, चेन्नई में घरेलू सिलेंडर सितंबर की दर 818.50 रुपये,कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये पर बनी हुई हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इसकी कीमत 822 रुपये है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ATF के कीमतों में हुई कटौती
इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनी यानी OMCs ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल ATF के कीमतों में कटौती की है। ATF के दाम में ₹5,883/किलो लीटर की कमी की गई है। ये नई दर आज से लागू हो गई है। अब देखना होगा कि एयरलाइंस इस कटौती के बाद किराए में कमी करती हैं या नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जुलाई के बाद से कीमतों में लगातार इजाफा
19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में बीती जुलाई 2024 महीने के बाद से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां 1 जुलाई 2024 ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Price Cut का तोहफा दिया था और राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गए थे, लेकिन अगले ही महीने यानी अगस्त 2024 में 19KG वाला गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हुआ था। वहीं सितंबर महीने की पहली तारीख को भी ग्राहकों को झटका लगा था और दिल्ली में इसकी कीमत में सीधे 39 रुपये का इजाफा किया गया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।