विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन कराया रद्द, कांग्रेसियों का जमकर हंगामा

देहरादून नगर निगम के चुनाव के तहत नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों पर सुनवाई के दौरान बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कांग्रेस का नामांकन रद्द करा दिया। इस पर भारी संख्या में कांग्रेसी नगर निगम पहुंचे और उन्होंने विधायक का घेराव किया। साथ ही निर्वाचन अधिकारी के कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वार्ड प्रत्याशियों के नामांकन की जांच के दौरान नगर निगम में ये हंगामा तब हुआ जब भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ वार्ड-47 और 49 के कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कराने पर अड़ गए। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों की एनओसी को गलत बताते हुए नामांकन निरस्त करने की मांग की। इस दौरान मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों ने विधायक उमेश शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और कई आरोप लगाए। हालत तनावपूर्ण होने पर पुलिस बल बुलाना पड़ा। देर रात तक हंगामा चला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक जनवरी की दोपहर तीन बजे भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ नगर निगम पहुंचे थे। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के सामने आपत्तिकर्ता का वकील होने की बात कहते हुए साक्ष्य उपलब्ध कराए और दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द करने की मांग की। आरओ उनकी बात से सहमत नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी मौके पर बुलवा लिया। उनका कहना था कि नगर निगम की संपत्ति पर कब्जा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी दौरान कांग्रेस नेताओं को पता चला कि विधायक निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में बैठे हैं और नगर निगम के अधिकारियों को बुलवाकर नामांकन खारिज करने का दबाव बना रहे हैं, तो मौके पर हंगामा हो गया। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, सूर्यकांत धस्माना, जसविंदर गोगी, लालचंद शर्मा आदि कांग्रेसियों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में विधायक प्रीतम ने निर्वाचन अधिकारी से वार्ता की। इस पर आरओ ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद विधायक प्रीतम सिंह चले गए, लेकिन अन्य कांग्रेसी वहीं डटे रहे। देर शाम करीब साढ़े छह बजे बाद आरओ ने निर्णय दिया तो दोबारा फिर हंगामा हो गया। वार्ड-49 के कांग्रेस प्रत्याशी इलियास अंसारी और उनके पुत्र का नामांकन निरस्त होने पर हंगामा हो गया। कांग्रेसी आरओ कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए। वहीं, इनके अलावा अन्य वार्डों से दो और नामांकन रद्द किए गए। हालांकि, मेयर पद के सभी 11 दावेदारों के नामांकन सही पाए गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।