दून में नाबालिग को अपहरणकर्ताओं से कराया मुक्त, तीन गिरफ्तार, नैनीताल जिले की किशोरी रामपुर से बरामद

देहरादून में रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा दिया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, नैनीताल जिला पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र से गायब किशोरी को यूपी के रामपुर से बरामद किया गया है।
रायपुर पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने थाना रायपुर में तहरीर दी कि सूरज, जागेश्वर और महेश नाम के व्यक्ति उनके नाबालिग बेटे को उन्हें जबरन साथ ले गए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों से कुछ दिन पहले उनके बेटे झगड़ा भी हुआ था। उन्होंने उसके अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए किसी अनहोनी की संभावना जताई।
इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से नाबालिग को मुक्त करा दिया। आरोपियों में सूरज मंडल पुत्र चन्दर मंडल निवासी ग्राम करी कादो थाना कहलगांव जिला भागलपुर बिहार, जागेश्वर पुत्र देवचरण निवासी ग्राम दताना थाना-पलारी जिला-बलौदा बाजार छत्तीसगढ़, और महेश राजा पुत्र निवासी ग्राम-चन्दला थाना हिनौता जिला छत्तरपुर मध्य प्रदेश हैं।
किशोरी को किया बरामद
नैनीताल जिले के बनभूलपुरा थाने में आजादनगर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उससी 17 साल की बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास लोगों ने पूछताछ की तो पता चला कि उसे नवाब अहमद पुत्र मौ अहमद निवासी दौगपुरी टाण्डा थाना अजीमनगर तहसील स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है। इस पर पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।