आईएएस की परीक्षा में 22वीं रैंक लाने वाले अंशुल भट्ट को मंत्री डॉ. अग्रवाल ने दी बधाई

ऋषिकेश के विधायक एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून निवासी व अपर सचिव विधायी अरविंद कुमार के पुत्र अंशुल भट्ट को आईएएस की परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल करने पर बधाई दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने कैंप कार्यालय में मंत्री डा. अग्रवाल ने अंशुल भट्ट को मिष्ठान खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है। आज हर क्षेत्र में चाहे खेल हो, सेना हो, सिविल क्षेत्र हो, राजनीतिक क्षेत्र हो, शिक्षा का आदि में अपनी योग्यताओं को सिद्ध करते हुए आगे बढ़ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. अग्रवाल ने अंशुल भट्ट को आईएएस की परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल करने पर हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि अंशुल की इस सफलता से निश्चित रूप से अन्य युवाओं खासकर शिक्षा के क्षेत्र में अवसर तलाश रहे युवावर्ग को प्रेरणा मिलेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. अग्रवाल ने अंशुल भट्ट को जिस भी क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिलने पर अन्य लोगों को प्रेरित करने व निशक्त लोगों की मदद करने को भी कहा। इस मौके पर अंशुल भट्ट ने बताया कि वह निर्धन व मेधावी बच्चों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे। इस दौरान अंशुल भट्ट के पिता अरविंद भट्ट भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।