ट्रक से टकराई मिनी बस, वैष्णो देवी दर्शन को जा रहे एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

ट्रक से मिनी बस के टकराने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह अंबाला में हुआ। फिलहाल घायलों का इलाज अंबाला के अस्पताल में चल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के मुताबिक, हाइवे पर ट्रक ने एकाएक ब्रेक लगाया था। इस वजह से पीछे से आ रही मिनी बस उससे जा भिड़ी। पुलिस के अनुसार यूपी के बुलंदशहर से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए मिनी बस से जा रहे थे। इस घटना में जिन 7 लोगों को मौत हुई, वे सभी एक ही परिवार के थे। पुलिस के अनुसार घटना में घायल तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि चार लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंबाला के पड़ाव थाने के SHO दिलीप ने बताया डॉक्टरों के अनुसार अभी तक इस हादसे में सात की मौत हो चुकी है, जबकि कई की हालत बेहद गंभीर है। इस घटना में घायल लोगों में से कुछ का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है तो कुछ घायलों को उनकी हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।