उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों को दीपावली से पहले मिलेगी चार रुपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि
उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें दीपावली से पहले सरकार की ओर से चार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ऐसा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की पहल से संभव होने जा रहा है।
दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं के सदस्यों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जी से मिलकर उन्हें अवगत कराया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से जो दुग्ध की प्रोत्साहन धनराशि दी जाती थी, वह कई उत्पादकों को लंबे समय से नहीं मिल पा रही है। इस पर भगत ने उत्तराखंड सरकार में दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से वार्ता कर उन्हें दुग्ध उत्पादकों की समस्या से अवगत करवाया।
दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दुग्ध उत्पादकों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पूरे प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को दीपावली से पूर्व 4 रुपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशी देने का आश्वाशन दिया ।जिसके पश्च्यात प्रदेश के समस्त दुग्ध उत्पादकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया।