10 साल में 5 लाख लोगों का पलायन गम्भीर विषय, बेरोजगारी की वजह से पलायन को मजबूर युवा: रवींद्र आंनद
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने प्रदेश से लगातार हो रहे पलायन पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीते 10 सालों में 5 लाख लोगों का पलायन होना अपने आप में गंभीर विषय है।

एक बयान में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पलायन इसलिए हो रहा है, क्योंकि यहां पर लोगों के पास रोजगार नहीं है। इसके चलते यहां पर बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। लोगों को अपनी रोजी रोटी के लिए पलायन करने को मजबूर होना पड़ता है। रविंद्र आनंद ने कहा कि प्रदेश से 42 फीसद युवाओं का पलायन करना अपने आप में गंभीर मामला है। ऐसे युवाओं की उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि यह आंकड़े ग्राम्य विकास एवं उत्तराखंड पलायन आयोग की ओर से पंचायतों में सर्वे के आधार पर निकाले गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है और यह पलायन का मुख्य कारण है। बीते 5 सालों में बेरोजगारी की दर लगातार प्रदेश में बढ़ी है। इससे पलायन लगातार जारी है। इन आंकड़ों के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है। सरकार ने जनता और युवाओं से खोखले वादे किए। उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात की थी, लेकिन वो वादे झूठे साबित हुए। इन्ही वादों से निराश होकर युवाओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम करती है और युवाओं को वोट बैंक समझते हुए राजनीति करती है। सरकार को चाहिए कि अपने वादों को पूर्ण करते हुए युवाओं को रोजगार देने का काम करें तभी पहाड़ों से पलायन रुक पाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।