Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 19, 2025

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के बेटे जैन नडेला का 26 साल की उम्र में निधन, सेरेब्रल पाल्सी से थे पीड़ित

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ यानी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सत्य नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन हो गया है।

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ यानी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सत्य नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन हो गया है। जैन 26 साल के थे और उनका जन्म सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी के साथ हुआ था। सेरेब्रल पाल्सी बच्चों में होने वाला एक ऐसा न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है, जिससे मरीज की चलने-फिरने की क्षमता प्रभावित होती है। इससे मस्तिष्क और मांसपेशियों की वृद्धि पर कभी-कभी जन्म से पहले ही असर पड़ जाता है। कुछ बच्चों में जन्म से पहले ही इसके लक्षण पैदा हो जाते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल लिखकर बताया कि जैन नडेला गुजर गए हैं। कंपनी ने अपने संदेश में उनसे आग्रह किया कि वो नडेला परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में रखें और परिवार को अभी उनकी प्राइवेसी दें। जैन का अधिकतर इलाज जिस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल से हुआ था, उस अस्पताल ने पिछले साल नडेला परिवार के साथ मिलकर सिएटल के Children’s Center for Integrative Brain Research के Pediatric Neurosciences में Zain Nadella Endowed Chair शुरू किया था।
इस अस्पताल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने एक मैसेज में लिखा कि-जैन संगीत में अलग-अलग रुचियों के लिए, अपनी तरोताजा कर देने वाली मुस्कान और उस आनंद के लिए याद किए जाएंगे, जो उनके साथ रहने पर उनके परिवार और उनके चाहने वाले महसूस कर सकते थे।
सत्य नडेला ने 2017 में प्रकाशित अपनी किताब Hit Refresh में अपने बेटे के संघर्षों के बारे में कई बातें लिखी थीं। अपनी किताब में उन्होंने बताया था कि उनके बेटे का जन्म तब हुआ था, जब वो 27 साल के थे और चूंकि उनका बेटा गंभीर सेरेब्रल पाल्सी के साथ पैदा हुआ था। ऐसे में उनके जीवन का यह बड़ा मोड़ साबित हुआ। इसने उनपर बड़ा असर डाला और उनके बेटे ने उनमें कई पर्सनल और प्रोफेशनल बदलाव लाने में मदद की।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page