अंकिता हत्याकांड में वीआइपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर महानगर कांग्रेस ने किया बीजेपी का पुतला दहन
महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में आज महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से राजपुर रोड स्थित ऐस्लेहाल चौक तक जुलूस निकाला। इस दौरान बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर महानगर कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अंकिता हत्याकांड मानवता के लिए शर्मसार करने वाला है। साथ ही देवभूमि उत्तराखंड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना भी थी। उन्होंने पौड़ी जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चार दिन तक बेटी की गुमशुदगी की रिर्पोट ना लिखना भी सवाल खडे करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को सुशासन देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज कठघरे में खड़ी है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटनायें बढ़ती जा रही हैं। महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने रसूखदारों को बचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी लगातार महिलाओं के हक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने का काम करेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रवीन पुरोहित, मनीष नागपाल, राजेश चमोली, आशा मनोरमा शर्मा, मुकीम अहमद, शीशपाल सिंह बिष्ट, सत्या पोखरियाल, सोनू रावत, रोबिन त्यागी, डा. अरूण रतूडी, अनिल नेगी, संजय गौतम, सुलेमान अली, मोहन काला, विकास थापा, विरेन्द्र पंवार, पिन्टू, मेहताब आलम, विकास ठाकुर, हिमान्शु रावत, लक्की राणा, हरेन्द्र बेदी आदि प्रदर्शनकारियों में शामिल थे।
ये है प्रकरण
बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से 18 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है। चर्चा ये भी रही कि किसी वीआइपी को खुश करने के लिए अंकिता पर नाजायज दबाव बनाया जा रहा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।