उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल योग्यता सूची के टॉप टेन में नाम दर्ज करने वाले मेधावी छात्र सम्मानित
उत्तराखंड में देहरादून के रायपुर ब्लॉक में दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा -2023 की योग्यता सूची में नवें एवं दसवें स्थान प्राप्त छात्रों को मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मान सामारोह में विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों ने खुशी बांटी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 97.20 प्रतिशत के साथ नवें स्थान पर रहे पियूष और 97 प्रतिशत दसवें स्थान पर मानसी के साथ ही 93.4 प्रतिशत पर रिया नेगी, विद्यालय स्तर पर इंटर की छात्रा अर्पिता और आरती को भी प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना के साथ द्वीप प्रज्वलन करते हुए पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत से हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने सम्बोधन में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र के बच्चों ने राज्य की योग्यता सूची में स्थान बनाकर यह साबित किया है कि इरादे मजबूत हों तो लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग छात्र अमित को उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष समाजसेवी मधु बेरी द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गई। बेरी ने बताया कि बच्चे का सही इलाज करवाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, इसके लिए हरसंभव सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में अपना योगदान दे रहे छात्रों को भी उपहार दिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता नन्दा बल्लभ पन्त ने कहा कि भले ही इस विद्यालय में सुविधाओं का अभाव है, किंतु बच्चों के हौसले को देखकर पूरा स्टॉफ समर्पण भाव से संलग्न हैं। सम्मान समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डी एस रावत, राजकुमार चौहान, प्रियंका घनस्याला, भास्कर रावत, रीना तोमर, नेहा बिष्ट, सुमन हटवाल, अरुणेश चमोली, प्रमोद डोभाल, विजय कांबोज, किशोर पंवार, रोहित रावत, जय सिंह, राकेश रावत सहित अभिभावकों ने भी छात्रों को प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।