कोरोना पीड़ितों के तीमारदारों को भी भोजन उपलब्ध करा रहे हैं स्पर्श के सदस्य, डिमांड पर तैयार होता है मीनू
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/05/स्पर्श.png)
कोरोनाकाल में राजनीतिक दलों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य इन दिनों सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। स्पर्श वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य को मरीजों के तीमारदारों को भी फ्री में भोजन खिला रहे हैं। यही नहीं, खाने का मीनू भी लोगों की डिमांड पर तैयार कर रहे हैं।
संस्था के सदस्य जिला अस्पताल गांधी नेत्र चिकित्सालय में लगातार पिछले चार दिन से कोरोना पीड़ितों के तीमारदारों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं। तीमारदारों ने बताया कि वैसे कुछ अन्य लोग भी भोजन बांटते हैं। कुछ का भोजन तो खाने लायक भी नहीं होता। लोगों का कहना था कि जो लोग भी इस तरह की सेवा कर रहें हैं, उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि भोजन खाने लायक हो। कुछ लोगों ने भोजन में कढ़ी की मांग भी की। इस पर संस्था ने अगले दिन कढ़ी को भोजन में शामिल करने का आश्वासन दिया।
भोजन वितरण टीम में प्रमुख रूप से रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सदस्य मोहन खत्री, पूर्व पार्षद संदीप पटवाल, अम्बुज शर्मा, पूरण थापा, जितेंद्र धीमान आदि थे। रसोई संचालन में प्रमुख रूप से विपिन चाचरा, राकेश बछेती, जितेंद्र धीमान, सुशील कुमार, तरन तेज सिंह आदि हैं। साथ ही गांधी अस्पताल के वीरेंद्र रावत, संदीप गुप्ता व सौरभ दीक्षित का विशेष सहयोग रहा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।