उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति व संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, सरकार के खिलाफ जनजागरण को कमेटियां गठित
उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति व संयुक्त किसान मोर्चा की संयुक्त बैठक देहरादून में बल्लूपुर स्थित जलनिगम मजदूर यूनियन के कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रमुख ट्रेड यूनियन सीटू, इंटक, एटक, एक्टू, उत्तराखण्ड किसान सभा, तराई किसान संगठन, अखिल भारतीय किसान यूनियन, भारतीय किसान महासभा (उग्रह) के पदाधिकारियों ने हिसेदारी की। तय किया गया कि मोदी सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ
26, 27 व 28 नवम्बर 2023 को देहरादून में महापड़ाव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कमेटियों का भी गठन किया गया।
बैठक में तय किया गया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की श्रमिक और किसान विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत बैठकों का आयोजन होगा। इसके माध्यम से केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की कारगुजारियों को उजागर किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता किसान सभा के प्रांतीय महामन्त्री गंगाधर नौटियाल , सीटू के प्रांतीय महामन्त्री महेंद्र जखमोला , इंटक के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा, एक्टू के प्रांतीय महामंत्री के.के.बोरा ने संयुक्त रूप से की। संचालन सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने किया।
बैठक में भगवंत पयाल, रविन्द्र नौढियाल, याक़ूब अली, जाहिद अंजुम, विजय कुमार, तजेंद्र सिंह, धर्मानन्द भट्ट, किशन गोदियाल, गणपत सिंह बिष्ट, लक्ष्मीनारायण भट्ट, बलबीर सिंह, मंशा सिंह आदि विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।