राज्यकर्मियों के संयोजक मंडल की बैठक, शासन के रवैये पर जताया रोष, लिए गए ये निर्णय
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक मे कर्मचारियों की मांगों के प्रति शासन के रवैये पर रोष जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि शासन ने अभी तक समन्वय समिति के साथ की गई वार्ता पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। इससे सदस्यों मे रोष है। बैठक मे कई निर्णय भी लिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये लिए गए हैं निर्णय
1-जनपद स्तर पर संयोजक मण्डल का विस्तार किया जाएगा, जिसमे प्रत्येक परिसंघ का प्रतिनिधित्व होगा।
2-प्रांतिय संयोजक मंडल से जनपद प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे, जो जनपदों मे संयोजक मंडलों के साथ बैठक आयोजित कर समन्वय समिति को मजबूत करेंगे एवं आगामी आंदोलन को मजबूत बनाएंगे
3-मंडलीय संयोजक मण्डल का गठन किया जाएगा।
4-प्रत्येक घटक संघ अपने प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर समिति को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी।
5-प्रान्त स्तर पर सितंबर के प्रथम सप्ताह बैठक आयोजित कर आंदोलन को अंतिम दे रूप दिया जाएगा । (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एसएस चौहान, प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूडी, मिनीस्टीरियल फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्णानन्द नौटियाल, प्रांतीय महामंत्री मुकेश बहुगुणा, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट, प्रांतीय महामंत्री अशोक राज उनियाल, मंडलीय सचिव संजय भास्कर, मिनीस्टीरियल फेडरेशन से संजय नेगी, सोहन सिंह रावत, अनिल चौधरी, सीताराम पोखरियाल के साथ ही दीपचन्द्र बुढ़लाकोटी, चौधरी ओमवीर सिंह, शांतनु शर्मा, गोपाल सिंह राणा, जीवन ओली, पुष्कर सिंह भैंसोंडा, विजेन्द्र लुंठि, नारायण सिंह, पान सिंह राणा, प्रताप सिंह राणा, रवींद्र कुमार, जोशी, रेवती नंदन डँगवाल आदि उपसतिथ थे। बैठक की अध्यक्षता पूर्णानन्द नौटियाल एवं संचालन मुकेश बहुगुणा ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।