चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की बैठक, 15 अप्रैल तक व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश
उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की मानिटरिंग तथा यात्रा के सुचारु संचालन के लिए चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की बैठक नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता चारधाम यात्रा नियंत्रण संगठन अध्यक्ष एवं गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने की। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को 15 अप्रैल तक पूर्ण कर व्यवस्थाएं चौक चौबंद कर ली जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बार 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा आरंभ हो जाएगी। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन आठ मार्च को तय होगी। चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा। वहीं, उत्तराखंड में सिक्खों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई 2024 को खुलेंगे। वहीं, 10 अक्टूबर 2024 को कपाट बंद किए जाने की तिथि घोषित की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चारधाम यात्रा की इस प्रथम यात्रा बैठक में बीते यात्रा वर्ष की कार्ययोजना के परिणामों की समीक्षा आगामी श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम तथा श्री हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों के विषय में मंथन हआ। बैठक में गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभाग 15 अप्रैल तक यात्रा तैयारियां पूर्ण करें। तथा कार्यप्रगति से अवगत करायें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा बेहतर ढ़ग से संचालित हो सके इसके लिए सभी विभाग तैयारियों में जुट जायें बताया कि अप्रैल माह में चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी प्रगति आख्या से अवगत करायेंगे। बैठक में बीते यात्रा वर्ष की समीक्षा के आधार पर जिलाधिकारी, पुलिस व प्रशासन के शीर्ष अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं चारधाम यात्रा से संबंधित पर्यटन-तीर्थाटन, बीआरओ, राजमार्ग, पीडब्लूडी, संचार निगम, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत, पेयजल खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग ,श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, श्री हेमकुंट गुरूद्वारा सभा सहित सभी विभागों के आला अधिकारियों द्वारा यात्रा पूर्व व्यवस्थाओं को चाक चैबंद किये जाने की कार्ययोजना बनायी गयी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चारों धामों के लिए जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही परिवहन विभाग को निर्देश दिये गये कि 10अ प्रैल से पूर्व संयुक्त रोटेशन की स्थापना कर ली जाये। संयुक्त रोटेशन द्वारा यात्रा वाहनों का प्रतिदिन विवरण उपलब्ध कराया जाये। बसों की कमी होने पर परिवहन कंपनिया 15 दिन पूर्व परिवहन विभाग को अवगत कराये जाने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों तथा कूमायूं मोटर्स यूनियन की बसों का चारधाम हेतु उपयोग किये जाने पर भी चर्चा हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चिकित्सा विभाग को चारधाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सकों तथा सहायक स्टाफ, दवाईयां, उपकरण, ए़बुलेंस, कोविड उफकरण, कार्डियोलोजिस्ट, एयर एंबुलेंस, यात्रा ट्राजिट केंप ऋषिकेश में यात्री चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही खाद्यान्न व्यवस्था के अंतर्गत यात्रा मार्गो पर स्थित गाोदामों में समुचित खाद्यान्न भंडारण तथा पैट्रोल, डीजल, तथा गैस सिलेंडरों की आपूर्ति व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। साथ ही संचार व्यवस्था, पेयजल, बिजली आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चारधाम यात्रा बैठक में जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, चमोली के डीएम हिमांशु खुराना, टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित, पौड़ी के डीएम आशीष चौहान, रूद्रप्रयाग के डीएम सौरभ गहरवार, उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट, चमोली की एसपी रेखा यादव, रूद्रप्रयाग एसपी डा.विशाखा भदाणे, पौड़ी एसपी स्वेता चौबे, उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, संयुक्त निदेशक पर्यटन एस एस सामंत, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. सुनीता, डा. सुजाता सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।