यूपी, उत्तराखंड सहित चार राज्यों में सरकार गठन को लेकर पीएम आवास पर चल रही बीजेपी नेताओं की बैठक
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते जीत हासिल की है। इन चार राज्यों में सरकार के गठन के लिए प्रधानमंत्री आवास में अहम बैठक चल रही है।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां की 403 सीटों में से बीजेपी ने 273 में जीत हासिल की है। स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट से जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी में खाते में 125 सीटें आई हैं। इसके मायने यह कि बीजेपी ने सपा के दोगुने से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है। चुनाव में सबसे बुरी हालत कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी की हुई है। प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में चुनाव में उतरी कांग्रेस को केवल दो सीटें ही नसीब हुई हैं। मायावती की बीएसपी को तो केवल एक ही सीट हासिल कर पाई है। अन्य के खाते में दो सीटें आई हैं।
उत्तराखंड की 70 सीटों में से बीजेपी को 47 सीट मिली। कांग्रेस ने 19 सीटें हासिल की और चार सीटें अन्य के खाते में गईं। इसमें दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर उत्तराखंड में चुनाव लड़ा, लेकिन धामी खुद ही खटीमा से अपनी सीट नहीं बचा पाए और चुनाव हार गए। हालांकि उत्तराखंड में खुद बीजेपी के नेता धामी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं।
पुष्कर सिंह धामी के लिए कुल छह विधायक अब तक अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं। निश्चित ही सीएम बनाने के लिए ये समर्थन धामी को सुकून देने वाला है, लेकिन आखिरी फैसला तो केंद्रीय आलाकमान ही करने वाला है। एक कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बदल चुकी बीजेपी इस बार कोई ऐसा चेहरा देना चाह रही है जो 5 साल तक मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा करे और 2024 में राज्य के सभी 5 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने का टारगेट भी पूरा कर सके। सीएम धामी को भी दिल्ली तलब किया गया है। इसे उनके दोबारा सीएम बनने से जोड़ कर देखा जा रहा है, लेकिन पिछली घटनाओं को देखें तो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत को जब कुर्सी से हटाया गया था, तो उन्हें भी दिल्ली तलब किया गया था। ऐसे में बीजेपी क्या फैसला लेती है, ये सिर्फ पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ही जानते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।