ग्राफिक एरा की मेडिकल टीम उत्तरांचल प्रेस क्लब में लगाएगी स्वास्थ्य शिविर, किए जाएंगे ये टेस्ट
उत्तरांचल प्रेस क्लब में कल 3 मई को ग्राफ़िक एरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्लब सदस्यों व उनके परिवारजनों के लिए देहरादून स्थित परेड मैदान के निकट उत्तरांचल प्रेस क्लब सभागार में फेफड़ों की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में छाती एवं फेफडे रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत त्यागी व डॉ. अंकित कुमार जांच करेंगे। शिविर में शुगर, बीपी व PFT टेस्ट किए जाएंगे। शिविर में जिन मरीजों के लिए डॉक्टर एक्सरे की एडवाइज करेंगे। उनका एक्सरे ग्राफ़िक एरा हॉस्पिटल में नि:शुल्क एक्स रे किया जाएगा। चूंकि, हालिया कोविडकाल में जिन्हें भी कोरोना संक्रमण हुआ हो, उन्हें शिविर में आकर अपने फेफड़ों की जांच अवश्य करा लेना उचित होगा। इस दृष्टि से ये शिविर महत्वपूर्ण है।