हॉस्टल में एमबीबीएस की छात्रा के हाथ पर लगकर स्वैटर में अटकी गोली, नहीं हुआ नुकसान, चलाने वाले का पता नहीं
देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ ऐसा वाक्या हुआ, जिसे सुनकर जल्द से कोई यकीन न करे। इस हॉस्टल के बाहर किसी से बात कर रही छात्रा के हाथ को छूकर गोली उसके स्वैटर पर अटक गई।

देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ ऐसा वाक्या हुआ, जिसे सुनकर जल्द से कोई यकीन न करे। इस हॉस्टल के बाहर किसी से बात कर रही छात्रा के हाथ को छूकर गोली उसके स्वैटर पर अटक गई। वहीं, छात्रा को कोई नुकसान तक नहीं पहुंचा। इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही गोली चलाने वाले को तलाशा जा रहा है।
घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े बजे की है। छात्रा की सहेली के कुछ रिश्तेदार आए हुए थे। छात्रा उन्हीं के साथ हॉस्टल के बाहर बात कर रही थी। इसी दौरान अचानक गोली उसके हाथ को छूते हुए उसके स्वैटर पर अटक गई। गोली चलने की बात सुनकर छात्रों में दहशत फैल गई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व कॉलेज प्रबंधन को दी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोली को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि गोली किसी शादी समारोह में चली होगी।
पुलिस का मानना है कि छात्रा तक पहुंचते-पहुंचते गोली की रफ्तार इतनी धीमी हो गई कि वह हाथ से टकराकर स्वेटर पर अटक गई। पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम से लग रहा है कि गोली ब्रह्मपुरी की तरफ से चली हो सकती है। पता लगाया जा रहा है क्षेत्र में कहां कहां शादियां थी। उन्होंने बताया कि छात्रा बिल्कुल ठीक है। उनके हाथ पर हल्की खरोंच आई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।