चमोली में मैक्स वाहन खाई में गिरा, दो ग्रामीणों की मौत, नौ लोग घायल
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक मैक्स वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। हादसा बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर रविवार की दोपहर हुआ।
केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चर का व्यवसाय करने वाले ईराणी और पाणा गांव के कुछ लोग रविवार दोपहर पैदल ही धाम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान आगराधार के पास एक परिचित का मैक्स वाहन वहां से गुजरा तो ग्रामीणों ने उसमें लिफ्ट ले ली। कुछ दूर चलते ही वाहन गांव के पास पुल में यह वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इससे वाहन के उसके परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस टीम ने खाई से घायलों को निकाला और 108 आपात सेवा की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय संजय नेगी निवासी ईराणी व 23 वर्षीय टिकेंद्र राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य नौ घायलों में से दो को श्रीनगर रेफर किया गया।
घायलों में बालक सिंह, जसपाल सिंह, जगदीश सिंह, सोहब कुमार, मुकेश कुमार, राहुल सिंह, मनबर सिंह, मनोज सिंह (सभी निवासी ईराणी गांव) तथा गोपी नेगी निवासी पाणा गांव शामिल हैं। घायलों में बालक सिंह व सोहन लाल की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें श्रीनगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।