उत्तराखंड पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम में चयन को होंगे मैच, प्रदर्शन के आधार पर घोषित होगी टीम
उत्तराखंड में सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के लिए फाइनल ट्रायल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके तहत 72 खिलाड़ी चयनीत कर लिए गए हैं। इन खिलाड़ियों की छह टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों के परस्पर मैच होंगे। फिर प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की टीम घोषित की जाएगी।
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि 26 व 27 अक्टूबर को तनुष एकेडमी में पुरुष सीनियर टीम के चयन के लिए आयोजित फाइनल ट्रायल से 72 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। अब आगे इन खिलाड़ियों के बीच अभ्यास मैच कराये जाएंगे।
इन चयनित खिलाड़ियों को छह टीमों में बांटा गया है। इन टीमों के बीच 28 से 30 अक्टूबर तक अभ्यास मैच तनुष क्रिकेट एकेडमी, आर्यन छेत्री क्रिकेट ग्राउंड व जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड में कराये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यास मैच के दौरान एसोसिएशन के चयनकर्ता मौजूद रहेंगे। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड किया जायेगा। दिनांक एक नवंबर को चयनकर्ता अभिमन्यु क्रिकेट अकैडमी में एक मैच कैम्प में भाग ले रहे खिलाड़ियों का भी करवाएंगे ।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।