केमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, छह मजदूरों की मौत
एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही राहत और बचाव का कार्य में जुट गए हैं।

यह दुर्घटना गुजरात के भरूच जिले में हुई। गुजरात में अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब 3 बजे केमिकल फैक्ट्रीय में जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई। भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें डिस्टिलेशन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। फिलहाल पुलिस विस्फोट की वजह की जांच कर रही है। बीते साल अगस्त में भी भरूच के ही दाहेज इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। उस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे।