चार माह पहले हुई थी शादी, एक ही रस्सी से लटक कर पति-पत्नी ने दी जान
शादी के चार माह बाद ही पति और पत्नी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दोनों ने ऐसा खौफनाक तरीका अपनाया कि देखने वाला सिहर जाए। दोनों ने एक ही रस्सी से फांसी लगा ली।

महरमपुर निवासी 21 वर्षीय मार्बल कारीगर सचिन की चार मई 2021 को पिनाहट के सेहा गांव में रहने वाली 19 वर्षीय क्रांति से शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद सचिन दिल्ली में काम करने चला गया। गांव में सास सीमा के साथ क्रांति रहती थी। क्रांति की बड़ी बहन ललिता की शादी पहले ही सचिन के भाई रवि से हुई थी। रवि और उससे बड़े भाई नीरज दोनों भी दिल्ली में काम करते हैं। ललिता भी गांव में ही रहती थी।
परिजनों के मुताबिक सब कुछ ठीकठाक चल रहा था। परिवार में कहीं किसी विवाद की बात नहीं थी। करीब चार-पांच दिन पहले क्रांति को दवा दिलाने के लिए सचिन दिल्ली से गांव आ गया था। शुक्रवार रात को पति-पत्नी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। आज शनिवार की सुबह देर तक जब वे नहीं जागे तो ललिता ने कमरे की कुंडी खटखटाई। मगर, अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। ऐसे में दीवार की एक ईंट निकालकर अंदर देखा गया तो सचिन और उसकी पत्नी क्रांति पंखे के कुंडे से बंधे दो फंदों से लटके दिखाई दिए। यह देखकर घर में चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों के शव फंदे से नीचे उतारे गए। तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। परिवार में कोई भी सदस्य खुदकुशी का कारण नहीं समझ पा रहे हैं। परिवार में किसी से कोई बात नहीं हुई। पति-पत्नी के बीच भी कोई झगड़ा नहीं हुआ था। सभी हैरत में है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। मौके से खुदकुशी से संबंधित कोई नोट भी नहीं मिला है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।