मसूरी विधानसभा में कई युवाओं और महिलाओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
उत्तराखंड में मसूरी विधानसभा के अंतर्गत सुमन नगर इलाके में सैकड़ों की तादाद में युवाओं और महिलाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। एक कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की बात तो करती है, लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करती। पंजाब सरकार इस बात का उदाहरण है कि जैसे ही पंजाब के कैबिनेट मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें तत्काल अपनी कैबिनेट से निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों से वाकिफ है। धरातल पर ही उन नीतियों को आगे लेकर चलती है। यही वजह है कि इतने लोगों के पार्टी छोड़ने के बाद भी पार्टी में लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और पार्टी की नीतियों से अवगत भी कराया। इस दौरान जोत सिंह बिष्ट जी के साथ रविंद्र आनंद, डिंपल सिंह, हेमा भंडारी अमेंद्र बिष्ट ,सुदेश सैनी, सुदेश चौरसिया, राधा सिंह, सतीश शर्मा मौजूद रहे। पार्टी की सदस्यता लेने वालों में सुदेश सैनी, गीता शर्मा, यामिनी आले, संजय क्षेत्री, राजेश कुमार, सुदेश कुमार, नदीम, बाबू शंकर, प्रीतम, गौरी शंकर, डाली, गौरव उनियाल, शाहिदा बैगम, उर्मिला कपूर, अमन चौहान, सिद्ध गोपाल, कीर्ति सिंह पंवार, किशन मोर्य, तिलक राम यादव, प्रभाकर नैयर, सूरज राजपूत, सूरज आनंद, राज प्रजापति, साजन, नर सिंह बोहरा, बिना बोहरा बिष्ट, जीत सिंह आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।