जून माह में बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर पड़ सकते हैं भारी
मई माह के खत्म होने के साथ ही साल के पांच माह पूरे हो जाएंगे। इसके बाद जून माह में कई नियमों में बदलाव भी होंगे। साथ ही इस माह चार जून को देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना भी होगी। ऐसे में देखना ये है कि जून माह में सरकार रिपीट होती है या फिर किसी दूसरे दल की सरकार बनती है। वहीं, इस माह पैसों से संबंधित बदलाव भी दिख सकते हैं। इसका असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है। हम इन बदलावों पर ही चर्चा कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बदल जाएंगे ट्रैफिक रूल्स
जून माह महीने की शुरुआत से यानी 1 जून से ट्रैफिक नियमों में बदलाव होने जा रहा है। नए ड्राइविंग लाइसेंस रूल्स अगले महीने से लागू हो जाएंगे। अगर कोई भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम अगले महीने से लागू होंगे। नए नियम के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता है तो उसे 1000 रुपए से 2000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 500 रुपए का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा अगर ड्राइवर बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के गाड़ी चलाता है तो उसे 100 रुपए का जुर्माना देना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नाबालिग के गाड़ी चलाने पर भारी जुर्माना
इसके अलावा अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाता पाया जाता है, तो उस पर 25 हजार रुपये का भारी भरकम जुर्माना लग सकता है। मौजूदा समय में देश में गाड़ी चलाने या लाइसेंस लेने की न्यूनतम उम्र 18 साल है। अगर कोई नाबालिग ऐसा करता है, तो उसका 25 साल की उम्र तक कोई लाइसेंस नहीं बन सकेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऑनलाइन आधार अपडेट पर राहत
यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करने की तारीख 14 जून कर दी है। आधारकर्ता आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, ऑफलाइन अपडेट यानी आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैंकों रहेंगे 10 दिन बंद
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) के अनुसार जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। जून में राजा संक्रांति और ईद-उल-अधा जैसी अन्य छुट्टियों की वजह से बैंक बंद रहेगा। ऐसे में बैंक जाने से पहले हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बदल सकते हैं रसोई गैस के दाम
हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। महीने की पहली तारीख को देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में तय करती हैं। एक जून को दोनों ही तरह की गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है। नौ मार्च को आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।