महिला टी 20 में बने कई रिकॉर्ड, बहरीन टीम ने जड़े 318 रन, दीपिका ने किया धमाका, नहीं लगा एक भी छक्का
महिला टी-20 में इतिहास रच गया है। मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने। महिला टी-20 क्रिकेट में बहरीन महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर दिखाया है।

रसंगिका के अलावा 94 रन की पारी थरंगा गजनायके ने खेली। वहीं, 318 रन का पीछा करते उतरी साउदी अरब की महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 49 रन ही बना सकी। इसके साथ ही बहरीन की टीम 269 रनों से जीतने में कामयाबी पाई। बता दें कि महिला क्रिकेट में पहले यह रिकॉर्ड यूगांडा की महिला टीम के नाम था, जिसने साल 2019 में माली के खिलाफ मैच में कुल 314 रन बनाए थे।
मैच के दौरान बने कई असाधारण रिकॉर्ड
साउदी अरब और बहरीन के बीच मैच के दौरान कई असाधारण रिकॉर्ड भी बने हैं। दीपिका महिला क्रिकेट में पहली ऐसी बैटर बनी जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल कर दिखाया। बहरीन की टीम ने 269 रनों से जीत मिली, जो महिला टी-20 इंटरनेशनल में रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में भले ही बहरीन की टीम ने 318 रन बनाए, लेकिन उनकी ओर से एक भी छक्का नहीं लगा। पारी के दौरान रिकॉर्डतोड़ 50 चौके लगेष दीपिका महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बैटर बन गईं हैं। उन्होंने एलिसा हीली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हिली ने महिला टी-20 में नाबाद 148 रन की पारी खेल चुकी हैं।