देहरादून की राजपुर विधानसभा में कई लोगों ने थामा आप का दामन, टिहरी के नरेंद्र नगर में खुला कार्यालय

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपना कुनबा बढ़ाने का अभियान जारी रखा हुआ है। इसके तहत लोगों को सदस्यता दी जा रही है। साथ ही जिलों में विधानसभा स्तर पर कार्यालय खोलने का सिलसिला भी तेज कर दिया है। देहरादून में राजपुर विधानसभा के तहत एक कार्यक्रम में कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। वहीं, टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आप का कार्यालय खोला गया।
देहरादून में आप के प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक सैलवान के नेतृत्व में कई लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान आप नेता दीपक सैलवान ने पार्टी में जुड़ रहे सभी लोगों का स्वागत करते हुए उनको विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता केजरीवाल की नीतियों को घर घर पहुंचा रहा है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। यही वजह है कि आप परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कार्यकर्ता लगातार 70 विधानसभाओं में जनसम्पर्क कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान राजपुर विधानसभा संगठन मंत्री राजिन्दर सिंह, पूर्व राजपुर विधानसभा प्रभारी सुनील गागट, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजन कश्यप, युवा नेता रोहित कुमार, ममता सैलवान, नीना कांत, शिवानी गॉड, मीना नागपाल, प्रेरणा अरोड़ा, महेंद्र सिंह ढिल्लों शामिल थे।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में में इंदर जीत कपूर, देवेंद्र गॉड, सुरजीत सिंह, ज्योति, मनीष, ध्रुव सेठी, नीता देवी, नीलम देवी, राहुल, विक्की मेहरा, सन्नी मरवाह, परम्, हिमांशु कुमार, पिर्यान्शु, अर्जुन, बिशन चंद, राहुल चंचल, सुमित शर्मा, मुश्वीर अली, अतुल कुमार, रामिन्दर सिंह, सोनू अरोड़ा, रितिका अरोड़ा, शीतल अरोड़ा, रोशनी रावत, शहनवाज,राहुल रावत आदि मौजूद रहे।

नरेंद्रनगर विधानसभा में खुला आप का कार्यालय
नरेंद्रनगर विधानसभा में आप के कार्यालय खोल दिया गया। आप जोन प्रभारी हर्षित नौटियाल ने आप कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान हर्षित नौटियाल ने कहा कि आप की नीतियों और विचार को लगातार जनता तक पहुंचाया जा रहा है। आप का नरेंद्रनगर विधानसभा कार्यालय कैलाश गेट यशपाल भवन भजन गढ़ रोड पर खोला गया।
इस दौरान जिला प्रभारी हर्षित नौटियाल के साथ मौके पर एडवोकेट सूरत सिंह रौतेला, एडवोकेट राजेंद्र सिंह कालूरा, एडवोकेट लाल सिंह मटेला, एडवोकेट राजेंद्र सिंह रौतेला, एडवोकेट संजय कंसवाल एडवोकेट उत्तम सिंह पुरसोड़ा, गब्बर सिंह बंगारी, कैलाश व्यास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।





