अंकिता के शरीर में चोटों के कई निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार

उत्तराखंड में रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 साल की युवती की मौत से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी एवं रिसॉर्ट स्वामी पुलकित आर्य की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता बीजेपी नेता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य के खिलाफ बीजेपी ने भी पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की है। पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जांच के दौरान शुक्रवार को यह हत्या के मामले में तब्दील हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस घटना का अब पूरे उत्तरांखड में विरोध हो रहा है। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर के एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली युवती के कुछ दिन पहले लापता होने की सूचना मिली थी। युवती की मौत के मामले में पुलिस ने बीजेपी से निष्कासित नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हत्या के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) के गठन का आदेश दिया है। युवती का शव शनिवार को चीला नहर से बरामद किया गया। आरोपी ने उसे कथित तौर पर वहां फेंक दिया था। मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलकित आर्य, रिसॉर्ट के मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता ने लड़की की हत्या करने और उसका शव नहर में फेंकने की बात कबूल की थी। हत्या के तीन आरोपियों को शुक्रवार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि, पुलकित अपने साथियों के साथ युवती को ले गया और उसे धक्का देकर नहर में फेंक दिया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिख रहे हैं। आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। जांच, पूछताछ और चैट में यह बात साफ हो गई है कि युवती पर गलत काम के लिए दबाब बनाया जा रहा था, जिसके लिए वह मना कर रही थी। हमने सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि, पुलिस पर लापरवाही का आरोप गलत है. पहले शिकायत पटवारी के पास गई। जैसे ही हमारे पास आई हमने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि वनतरा रिजोर्ट में जो एक और लड़की के गायब होने की बात चल रही है उस मामले में हम जांच कर रहे हैं। हालांकि उस मामले में हमें शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट पेश करेंगे। मामले की जांच एसआईटी कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवती की मौत से पहले उसने अपने दोस्तों को मैसेज भेजे थे जो अब सामने आए हैं। इन मैसेज में से एक में युवती अपने एक दोस्त को बता रही है कि आरोपी पुलकित आर्या उसे प्रॉस्टिट्यूट (वैश्या) बनाने पर तुला हुआ है। पीड़िता के इन मैसेज का स्क्रीनशॉट अब वायरल हो रहा है। युवती अपने मैसेज में बता रही है कि उसे किस तरह से क्लाइंट्स को स्पेशल सर्विस देने के लिए मजबूर किया जा रहा है और इस सर्विस के लिए उसे 10 हजार रुपये देने की बात भी कर रहे हैं। इन मैसेज के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इनकी जांच की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में ये सारे मैसेज मृत युवती के ही लग रहे हैं। इसकी पुष्टि करने के लिए फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले युवती के एक फेसबुक फ्रेंड ने कहा था कि उसको इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने पुलकित आर्य के कहने के बावजूद रिसॉर्ट में आने वाले मेहमानों से शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। जिस रात उसने इस बात की जानकारी अपने दोस्त को फोन करके दी थी उसके बाद से ही युवती का फोन अनरीचेबल हो गया था। दोस्तों के लगातार प्रयास के बाद भी जब युवती का फोन नहीं लगा तो उन्होंने पुलकित आर्या को फोन किया। तब पुलकित आर्य ने कहा था कि वह सोने के लिए अपने कमरे में जा चुकी है। अगले दिन जब युवती के दोस्तों ने एक बार फिर पुलकित को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला था। इसके बाद युवती के दोस्तों ने रिसॉर्ट के मैनेजर अंकित को फोन किया। उसने बताया कि युवती अभी जिम में है। इसके बाद युवती के दोस्तों ने रिसॉर्ट के शेफ से बात की। उसने बताया कि वह कल से ही रिसॉर्ट में नहीं दिख रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन
घटना के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। आज भी कई संगठनों ने प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। लोगों का कहना है कि इस मामले में मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। वहीं, प्रशासन ने आरोपी के रिसॉर्ट में बुलडोजर भी चला दिया था। इसे लोगों ने सबूत मिटाने के प्रयास बताए। उधर, कुछ लोगों ने रिसॉर्ट को आग के हवाले भी कर दिया था, जिसे बुझा दिया गया। वहीं, यमकेश्वर विधायक पर भी लोगों का गुस्सा फूटा और उनके वाहन को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था।
पढ़ेंः अंकिता भंडारी हत्याकांड: जगह जगह प्रदर्शन, सबूत मिटाने के आरोप, विधायक की गाड़ी तोड़ी, पिता पुत्र पार्टी से निष्कासित

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।