दिसंबर माह में हुए कई बदलाव, कामर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, बैंक और मोबाइल ग्राहकों की जेब में भी चली कैंची
नया महीना दिसंबर शुरू हो गया है। साल के आखिरी महीने में आपको कई बदलावों का सामना करना पड़ रहा है। आज से यानी 1 दिसंबर, 2021 से कई ऐसे बदलाव हुए हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

रिचार्ज की बढ़ी कीमतें
बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है। एक दिसंबर से इसके कुछ प्लान महंगे हो गए हैं। कंपनी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि उसने अपने प्रीपेड टैरिफ में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जियो के प्लान में 31 से 480 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जियोफोन के विशेष 75 रुपये के प्लान का रेट तो अब 91 रुपये होगा। अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला प्लान अब 155 में मिलेगा। एक साल की वैलेडिटी का प्लान सबसे ज्यादा महंगा हो गया है। पहले ये प्लान 2399 रुपये में प्रीपेड कस्टमर को मिलता था, लेकिन अब इसके लिए कस्टमर को 2879 रुपये देने पड़ेंगे।
गैस के दामों में बढ़ोत्तरी
देश में हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर या घरेलू गैस सिलिंडर में संशोधन किया जाता है। पिछले कई महीनों से देश में एलपीजी के दाम रिकॉर्ड बढ़ोतरी देख रहे हैं। पिछले दिनों कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई। इसके बावजूद कामर्शियल गैस के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है। यहां अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2101 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू गैस के 14.2 किग्रा के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी महंगी
प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने क्रेडिट कार्ड की सेवाएं आज से महंगा कर रहा है। एक दिसंबर से SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर बनने वाली EMI ज्यादा ब्याज दरों के कारण महंगी हो जाएगी। EMI पर आपको प्रोसेसिंग फीस (processing fees) भी देनी होगी। ऐसे में अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
2 रुपये में मिलेगी माचिस की डिब्बी
अगर आप किचन में गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस की डिब्बी का इस्तेमाल करते हैं तो 1 दिसंबर से आपको दोगुनी कीमत चुकानी होगी। माचिस के दाम में 14 साल बाद बढ़ोतरी की गई। 1 दिसंबर 2021 से माचिस की डिब्बी 1 रुपये की जगह 2 रुपये खर्च करने होंगे। वर्ष 2007 में माचिस की कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये किए जा रहे हैंय़
पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए ब्याज दर में कटौती
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने खाताधारकों के बचत खातों पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है। सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 2.90 फीसदी से 0.10 फीसदी घटाकर 2.80% कर दी गई हैं। ये नई ब्याज दरें 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।