ग्राफिक एरा में छात्रों को बताए कामयाबी के मंत्र, फोटोग्राफी डे पर लगाई प्रदर्शनी

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी के पूर्व निदेशक डा. संजीव चोपड़ा ने कहा कि धीमे ही सही, लेकिन निरन्तर कार्य करने वाले ही जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। ग्राफिक एरा के प्रो. के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में डा. संजीव चोपड़ा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने स्लाइड्स के जरिए देश के नक्शे में हुए बदलावों को दिखाते हुए कहा कि किसी भी देश का लचीला होना बहुत जरूरी है। समय के साथ होने वाले बदलावों को स्वीकार करके ही हम सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए जीवन में आशावाद की महत्वता की भी बात कही। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के मैनेजमेण्ट विभाग ने किया था। इसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रो. संजय जसोला भी शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 7 दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने आकर्षक तस्वीरों की प्रदर्शनी लगा कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यार्थी सेल्फियां लेते और दोस्तों के साथ तस्वीरें खिंचाते हुए नजर आए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वप्रसिद्ध फोटोग्राफर डा. कमल शर्मा ने फीता काट कर किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगी तस्वीरों की सराहना करते हुए कहा कि यह तस्वीरें ग्राफिक एरा के प्रतिभाशाली बच्चों की कला का उदाहरण है। इसमें उन्होंने अलग-अलग भावनाओं को कैद किया है। प्रदर्शनी के लिए छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से अपनी तस्वीरें भेजी थी जिसमें वाइल्डलाईफ, नेचर, लैण्डस्केप, पोट्रेट और इमोशन का थीम रखा गया था। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के मॉस कम्यूनिकेशन विभाग और क्लब आब्सक्यूरा ने संयुक्त रूप से किया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।