एसआरएचयू में आयोजित एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में मानसी गुरुरानी रही प्रथम
देहरादून के डोईवाला में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में आयोजित ‘एक्सटेम्पोर’ प्रतियोगिता में हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की छात्रा मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मेंछात्र-छात्राओं ने अपने शानदार पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स का परिचय दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार को हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी) के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राआंे में काफी उत्साह दिखा। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को दिये गये विषयों पर उन्होंने बेहतर तरीके से अपनी बात को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की मानसी गुरूरानी ने प्रथम, मानसी बजाज ने द्वितीय व हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की करूणा डीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीपीएसीई की डॉ. सीमा मधोक और सौरभ वर्मा ने बताया कि विश्विद्यालय के मेडिकल, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, योगा साइंस, बायोसाइंस, मैनेजमेंट और फार्मेेसी कॉलेज से 70 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हुए। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी कॉलेजों की फैकल्टी ने अपना सहयोग दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।