उत्तराखंड के काशीपुर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बोले-उत्तराखंड में आप कार्यकर्ताओं की पूरी तैयारी
आम आदमी पार्टी का झंडा बुलंद करने और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के काशीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे बुनियादी व्यवस्था को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। उत्तराखंड के लोगों ने राज्य गठन को लेकर जो सपने देखे थे, उन्हीं सपनों को लेकर हमारी राजनीति होगी। सीटों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये अभी पार्टी की बैठक के बाद यह तय किया जाएगा। चुनाव के लिए आप कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली में कोरोना वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें राजनीति नहीं करनी है। ये मामला जन स्वास्थ्य से जुड़ा है। जिस तरह से पूरे देश में इसे बांटा जाएगा, उसी प्रकार दिल्ली में भी वितरण होगा।
किसानों के आंदोलन को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है। दिल्ली पुलिस तो भारत बंद के दिन अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत नजर बंद कर दिया था। जनता सब देख रही है। इसका जवाब भी शीघ्र मिल जाएगा।
उत्तराखंड के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं। उत्तराखंड में जिन सपनों को लेकर आंदोलन किया गया था। राज्य की नींव रखी गी थी। उसे यहां की राजनीति ने धूमिल कर दिया। प्रदेश में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मौलिक जरूरतों को लेकर हम आगे बढ़ेगे। हमें पूरा विश्वास है कि आप पार्टी को जनता पूरा समर्थन करेगी।
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने एमपी चौक पर महाराणा प्रताप की मूर्ति व गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इसके बाद वह आप नेता दीपक वाली के घर पहुंचे। वहीं उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि शनिवार को वह बाबा नील करोली का आशीर्वाद लेने भीमताल भी जाएंगे।
इस दौरान आप नेता दीपक बाली ने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों के लोग आप पार्टी से जुड़ रहे हैं। प्रदेश को एक नए विकल्प की जरूत थी। आप पार्टी उनकी हर अपेक्षाओं को पूरी करेगी।
मास्क के प्रति दिखे लापरवाह
आप नेता एवं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मास्क को लेकर लापरवाह नजर आए। ज्यादातर वक्त उनका मास्क मुंह व नाक से नीचे लटका रहा। ये स्थिति तब है जब वह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही उनका स्वास्थ्य काफी चिंताजनक रहा था। आप के अन्य कार्यकर्ता भी मास्क और दो गज की दूरी के नियमों के प्रति संजीदा नजर नहीं आए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।