मनीष सिसोदिया बोले-उत्तराखंड में सीएम भाजपा का और मंत्री कांग्रेस के, गैरसैंण में बनाएंगे स्थायी राजधानी

दिल्ली के डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस की मिलीजुली सरकार है। यहां सीएम भाजपा का है और मंत्री कांग्रेस के हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप उत्तराखंड में केजरीवाल को मौका दोगे तो भाजपा और कांग्रेस को भूल जाओगे। मनीष सिसोदिया इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं। देहरादून पहुंचकर उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पर जाकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही घंटाघर के निकट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रेणेता इंद्रमणि बडौनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
देवभूमि संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा की मिलीजुली सरकार है। यहां मुख्यमंत्री भाजपा के हैं और मंत्री कांग्रेस के हैं। यदि आप केजरीवाल को मौका दोगे तो भाजपा और कांग्रेस को भूल जाओगे। उन्होंने प्रदेश की अब तक की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकारी नौकरी की आस में युवा परेशान हैं। 50 हजार सरकारी पद रिक्त हैं। वहीं, चोर दरवाजे से नेता और अफसरों के रिश्तेदार को नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए नेकनियती की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार आने पर आम आदमी पार्टी गैरसैंण में स्थायी राजधानी बनाएगी। साथ ही उत्तराखंड में भी दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में शहीदों के आश्रितों को सिर्फ बदहाली देखने को मिली है। शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड आई है और यहां पर जनता का विश्वास जीतने में कामयाब होगी। साथ ही उन सपनों को भी पूरा करेगी जो जनता और शहीदों ने देखे थे।
मनीष सिसोदिया, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलर के साथ होटल पेसिफिक गए । यहां उन्होंने स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ बैठक की। इससे पहले हरिद्वार में भी उन्होंने शुक्रवार भाजपा और कांग्रेस की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही राज्य में बढ़ते पलायन के भाजपा-कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, शनिवार सुबह सिसोदिया ने गंगा किनारे घाट पर मॉर्निंग वॉक की और फिर चाय-नाश्ता कर दून के लिए रवाना हो गए। इस दौरान स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें विदाई दी।
टिहरी में कांग्रेस को दिया झटका
टिहरी में कांग्रेस के कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य व जिला नियोजन समिति टिहरी के सदस्य अमेन्द्र बिष्ट ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की उपस्थिति में कांग्रेस को अलविदा कह दिया। उन्होंने विधिवत आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर टोपी पहन ली है। कयास लगाया जा सकता है कि विधानसभा चुनाव 2022 में वह धनोल्टी विधानसभा से आप के प्रत्याशी होगें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।