नोएडा में पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी लाशों के बगल में महिला के साथ बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार
दिल्ली से सटे नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस से घिनौनी करतूत की खबर सामने आई है। यहां लाशों के बगल में ही एक महिला के साथ कर्मचारी अश्लील हरकत करने लगा। इसका वीडिओ सामने आने पर सीएमओ ऑफिस ने एफआईआर दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया गया कि जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो इसकी जानकारी डीएम मनीष वर्मा को मिली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम से फटकार खाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से थाना सेक्टर-126 में इस मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और इस घृणित काम में शामिल शेर सिंह, परविंदर और निजी एंबुलेंस चालक भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएमओ ने अवनी परिधि एजेंसी के कर्मचारी शेर सिंह की सेवाएं भी समाप्त कर दी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शव के सामने ही शारीरिक संबंध
नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित पोस्टमार्टम हाउस के एक कर्मचारी की लाशों के बीच एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में स्ट्रेचर पर रखे शव के सामने महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पोस्टमार्टम हाउस का सफाईकर्मी अश्लील हरकत करता रिकॉर्ड हो गया। सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए चाय की दुकान से पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले कक्ष में पहुंचता है। वहां एक सफाईकर्मी महिला के साथ मौजूद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला सफाईकर्मी
कुछ देर बाद जब वह दोबारा डीप फ्रीजर वाले कक्ष में जाता है तो सफाईकर्मी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलता है। वहां स्ट्रेचर पर एक शव भी रखा है। महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलने वाला सफाईकर्मी पहले दनकौर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था। इस वर्ष जून में पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी लगाई गई थी। वीडियो में दिख रही महिला बाहरी है। पोस्टमार्टम हाउस में कोई भी महिला कर्मचारी काम नहीं करती है। यहां प्रतिदिन पांच से सात शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में शामिल कर्मचारियों की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जैस लाल और फॉरेंसिक मेडिसिन एक्सपर्ट डॉक्टर ऋषभ कुमार की 3 सदस्य कमेटी बनाई गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त को थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत पोस्टमार्टम हाउस के अश्लील वीडियो प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ कार्यालय से शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस टीमों का गठन कर इस प्रकरण में शामिल तीन आरोपियों भानू प्रताप, शेर सिंह और परवेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।