व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो तैयार करने वाला निकला पुरुष, पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर महिला की अश्लील वीडियो के जरिये लोगों को फांसकर ब्लैकमेल करने वाला पुरुष निकला। उत्तराखंड में चंपावत पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।
चंपावत जिले में शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी मिंटू राणा मूल निवासी लामाखेड़ा, सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सअप नंबर पर वीडियो कॉल की। गत 21 मार्च को कॉल करने वाले के मोबाइल में एक महिला अश्लील होकर दिख रही थी, लेकिन कोई आवाज नहीं आ रही थी। करीब डेढ़ मिनट बाद वीडियो कॉल करने वाले व्यक्ति ने कुछ कहे बिना फोन काट दिया।
ब्लैकमेलर ने वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर विडियो व स्क्रीन शॉट मिंटू राणा को भेज दिया। इससे प्रतीत हो रहा था कि मिंटू राणा ही महिला के साथ अश्लील बातें कर रहा हो। 22 मार्च को ब्लैकमेलर ने वाट्सअप मैसेज कर मिंटू राणा को आपत्ति जनक वीडियो यू-ट्यूब में पोस्ट कर धमकी देते हुए 10 300 रुपये की मांग की। इस पर मिंटू डर गया और उसने उक्त धनराशि को ब्लैकमेलर के बताए गए अकाउंट में डाल दी।
आरोप है कि इसके बाद वह लगातार रुपये मांगता रहा। मिंटू राणा ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ चंपावत कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर कोतवाल शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने सर्विलांस, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हाट्सअप तथा बैंक की डिटेल के जरिये साइबर ब्लैकमेलर की पहचान उमरदीन (52) पुत्र अश्रु निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा, थाना सीकरी, जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में की।
उसकी की गिरफ्तारी के लिए चंपावत पुलिस टीम बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व मे भरतपुर भेजी गई। जहां उसने आरोपित उमरदीन को गांव पछलेड़ी, गुलपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। उसे चम्पावत लाया गया है। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।