ममता बनर्जी बोलीं-राहुल विपक्ष के लीडर बने तो मोदी को हराना मुश्किल, कांग्रेस बोली-दीदी का मकसद पीएम को खुश करना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की एक आंतरिक बैठक में कांग्रेस के राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा बनते हैं तो कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना नहीं बना पाएगा। ममता ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए टीआरपी का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं। टीएमसी नेता ने आरोप लगाया है कि भाजपा संसद को चलने नहीं दे रही है, क्योंकि वे चाहते हैं कि राहुल गांधी नेता बनें। भाजपा राहुल गांधी को नायक बनाने के लिए इच्छुक है। वहीं, ममता के इस बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ये मोदी जी के आदेश और निर्देश पर कह रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में शनिवार को कोलकाता से एक वर्चुअल संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि यह कांग्रेस है जो भाजपा के सामने झुकती है। कांग्रेस, सीपीएम और भाजपा अल्पसंख्यकों को तृणमूल के खिलाफ भड़का रही हैं। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में टीएमसी को कांग्रेस के हाथों अल्पसंख्यक बहुल सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले, तृणमूल सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा था कि राहुल गांधी के विपक्ष का चेहरा होने से भाजपा को फायदा होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मोदी vs राहुल को मुद्दा बनाना चाहती है बीजेपी
ममता ने कहा कि राहुल गांधी जो कहते हैं, उसे बीजेपी बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है। लंदन में उनकी कथित भारत-विरोधी टिप्पणी से लेकर उनकी दाढ़ी की लंबाई और भारत जोड़ो यात्रा के दौरा पहनी गई टी-शर्ट तक को भाजपा बहस का मुद्दा बनाती रहती है। यह अकारण नहीं है। भाजपा चाहती है कि 2024 का लोकसभा अभियान मोदी बनाम राहुल की लड़ाई में बदल जाए। जहां मोदी निस्संदेह विजेता के रूप में उभरेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी-नीत तृणमूल कांग्रेस और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को कहा था कि दोनों दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से दूरी बनाकर रखेंगे। साथ ही उन्होंने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय पार्टियों से बातचीत करने के संकेत दिये थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दीदी का मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना
ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी ये मोदी जी के आदेश और निर्देश पर कह रही हैं। ममता बनर्जी ने बंगाल में साबित कर दिया है कि उनमें और PM मोदी में एक करार हुआ है। अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि उनका मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना और इनकी छवि धूमिल करना है। ममता बनर्जी का नारा बदल चुका है, वे ED-CBI से बचना चाहती हैं। जो भी कांग्रेस का विरोध करेगा उससे मोदी खुश होंगे। उनका सबसे बड़ा प्रयास PM मोदी को खुश करना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।