विमान हादसे में बाल बाल बचीं ममता बनर्जी, हवा में दूसरा विमान आ गया था सामने, हादसे के बाद दर्द की है शिकायत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विमान हादसे में बाल बाल बच गई। उनके प्लेन के सामने अचानक दूसरा प्लेन आ गया। इस दौरान पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि खराब मौसम के कारण टर्बुलेंस का सामना नहीं करना पड़ा था, बल्कि एक और दूसरा विमान आमने-सामने आ गया था। बता दें कि नागरिक उड्डयन विभाग ने इसे टर्बुलेंस बताया था और इसे लेकर राज्य सरकार ने शनिवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से रिपोर्ट मांगी थी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जिस लाइन में उनकी विमान थी। उसी लाइन में एक और विमान आमने सामने आया था। पायलट ने दक्षता का परिचय देते हुए विमान को 8000 फीट नीचे उतारा था। इसी कारण दुर्घटना होते-होते बची थी। सीएम ने बताया कि अभी भी उनकी कमर में दर्द हो रहा है।
बता दें कि शुक्रवार की शाम को वाराणसी एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री बनर्जी को ले जा रहे चार्टर्ड विमान एक एयर पॉकेट से टकरा गया था, जिससे विमान बुरी तरह हिल गया था। हालांकि, पायलट विमान पर नियंत्रण पाने में और एयर पॉकेट से निकालने में सफल रहा था। पायलट ने विमान नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया था। इस दौरान मुख्यंत्री ममता बनर्जी की पीठ में चोट आ गई थी। यह विमान दसॉल्ट फाल्कन 2000 था, जो 10.3 टन वजनी हल्का विमान है। यह दो फ्लाइट अटेंडेंट को मिलाकर कुल 19 लोगों को ले जाने की क्षमता रखता था। दूसरी ओर, राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने डीजीसीए से यह भी जानना जाहा है कि क्या विमान जिस मार्ग पर उड़ान भर रहा था, उसके लिए पूर्व अनुमति ली गई थी। ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने गई थीं। इसे लेकर डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट कर काम शुरू कर दिया गया है। टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखेंदु शेखर ने कहा था कि यह एक गंभीर मामला है और मुख्यमंत्री के लिए खतरा उत्पन्न करता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।